ETV Bharat / state

'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम से नहीं हो रहा लोगों का भला, ग्रामीणों में निराशा - Godda News

गोड्डा में 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन किया गया, लेकिन जब ग्रामीण वहां पहुंचे तो पता चला कि वहां ज्यादातर मामले प्रधानमंत्री आवास, वृद्धा और विधवा पेंशन को लेकर था.

'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम
'sarakaar aapake dvaar' program
author img

By

Published : Feb 9, 2020, 9:51 AM IST

गोड्डा: जिले के पथरगामा प्रखंड स्थित बिषाहा पंचायत भवन में 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम को लेकर लोगों में खुशी का माहौल था. कार्यक्रम में विभिन्न स्टॉल भी लगाया गया था, लेकिन यहां पर भी समस्या के निदान के नाम पर लोगों को ठगा जा रहा था.

देखें पूरी खबर

जब ग्रामीण वहां पहुंचे तो पता चला कि वहां लाइन पंजीकरण से ज्यादा कुछ भी नहीं हो रहा था. ज्यादातर मामले प्रधानमंत्री आवास, वृद्धा और विधवा पेंशन को लेकर था. इस कार्यक्रम में कुछ मामले पेंचीदा भी है.

ये भी पढ़ेंहाजरीबागः जंगल में गैरकानूनी तरीके से की जा रही थी पोस्ता की खेती, पुलिस ने किया नष्ट

नहीं बन रहे हैं आवासीय और जाति प्रमाण पत्र
कार्यक्रम में आई एक महिला ने कहा कि वह चार पुश्तों से यहां रह रही है, लेकिन उसके पास कोई जमीन तक नहीं है. इस वजह से उसके बच्चों के आवासीय और जाति प्रमाण पत्र नहीं बन रहे हैं. उसके समस्या के निदान को लेकर अंचलाधिकारी ग्रामसभा के माध्यम से हल करने की बात कहते हैं. ये आश्वासन उसे पिछले कई सालों से मिल रहा है. ऐसे में इन शिविर से किसी का भला होता कम ही प्रतीत होता है.

गोड्डा: जिले के पथरगामा प्रखंड स्थित बिषाहा पंचायत भवन में 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम को लेकर लोगों में खुशी का माहौल था. कार्यक्रम में विभिन्न स्टॉल भी लगाया गया था, लेकिन यहां पर भी समस्या के निदान के नाम पर लोगों को ठगा जा रहा था.

देखें पूरी खबर

जब ग्रामीण वहां पहुंचे तो पता चला कि वहां लाइन पंजीकरण से ज्यादा कुछ भी नहीं हो रहा था. ज्यादातर मामले प्रधानमंत्री आवास, वृद्धा और विधवा पेंशन को लेकर था. इस कार्यक्रम में कुछ मामले पेंचीदा भी है.

ये भी पढ़ेंहाजरीबागः जंगल में गैरकानूनी तरीके से की जा रही थी पोस्ता की खेती, पुलिस ने किया नष्ट

नहीं बन रहे हैं आवासीय और जाति प्रमाण पत्र
कार्यक्रम में आई एक महिला ने कहा कि वह चार पुश्तों से यहां रह रही है, लेकिन उसके पास कोई जमीन तक नहीं है. इस वजह से उसके बच्चों के आवासीय और जाति प्रमाण पत्र नहीं बन रहे हैं. उसके समस्या के निदान को लेकर अंचलाधिकारी ग्रामसभा के माध्यम से हल करने की बात कहते हैं. ये आश्वासन उसे पिछले कई सालों से मिल रहा है. ऐसे में इन शिविर से किसी का भला होता कम ही प्रतीत होता है.

Intro:गोड्डा के पथरगामा में सरकार आपके द्वार कार्क्रम में नही हो रहा लोगो का भला।ग्रामीणों की नई सरकार से बढ़ी उम्मीदे।त्वरित निष्पादन कि जगह मिलती है अगली तारीखBody:गोड्डा जिले मे राज्य में नई सरकार बनने के साथ ही सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में तेजी आ गयी है।लोगो को इस बात की उम्मीद जगी है कि उनकी समस्याओं का निदान अब जल्दी हो जाएगा।
ऐसा ही एक शिविर पथरगामा प्रखंड के बिषाहा पंचायत भवन में लगा जहा बिभिन्न के स्टाल लगाया गया।लेकिन यह पर भी समस्या के निदान के नाम पर कुछ लोगो का न लाइन पंजीकरण से ज्यादा कुछ भी नही हो रहा था।ज्यादातर मामले प्रधान मंत्री आवास व बृद्धा व बिधवा पेंशन को लेकर था।जिनके समस्या का निदान तो नही होता है उन्हें आश्वासन की घुटी जरूर पिला दी जाती थी।वही कुछ मामले पेचीदा भी आये जिसको प्रशासन के हाथ पांव फूलते रहे।मौके पर पार्वती देवी ने कहा कि वे चार पुश्तों से रह रहे है बिषाहा में लेकिन उनके पास कोई जमीन नही है।असर में उनके बच्चों के निवासी व जाति प्रमाण पत्र नही बनते ।ऐसे मलतो में ग्राम सभा के द्वारा प्रखंड के अंचला धिकारी ग्राम सभा के माध्यम से हल की बात कहते है।लेकिन ये सब इतना आसान भी नही है।क्योंकि ये आश्वाशन उसे पिछले कई सालों से मिल रहे है।ऐसे इन शिवीर से किसी का भला होता कम ही प्रतीत होता है।जरूरत है ऐसे शिवीर को लोगो के हित त्वरित निष्पादन वाला बनाना होगा।
Bt-ग्रामीण
Bt-ग्रामीण
Bt-पार्वती देवी-ग्रामीण
Bt;-राज कमल-सीओ,पथरगामाConclusion:Na
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.