ETV Bharat / state

संथाल परगाना डीआईजी सुदर्शन मंडल की कार्रवाई, ललमटिया थाना प्रभारी लाइन हाजिर, कई पुलिस पदाधिकारियों का तबादला - Santhal Pargana DIG Sudarshan Mandal

गोड्डा के एक और पुलिस पदाधिकारी पर गाज गिरी है. संथाल परगाना रेंज के डीआईजी सुदर्शन मंडल ने ललमटिया थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है. साथ ही गोड्डा एसपी नाथू सिंह मीणा ने जिले के कई पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया है. Lalmatiya police station incharge line Hajir.

http://10.10.50.75//jharkhand/05-November-2023/jh-god-01-digaction-avo-jh10020_05112023102928_0511f_1699160368_636.jpg
Lalmatiya Police Station Incharge Line Hajir
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 5, 2023, 1:14 PM IST

गोड्डा: संथाल परगाना रेंज के डीआईजी सुदर्शन मंडल ने नगर थाना प्रभारी को सस्पेंड करने के बाद अब ललमटिया थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह को लाइन हाजिर किया है. ललमटिया थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह को पुलिस लाइन भेज दिया गया है. उनकी जगह अब तक पुलिस लाइन में तैनात पुलिस अवर निरीक्षक प्रदीप कुमार दास को ललमटिया थाना का प्रभारी बनाया गया है.

ये भी पढ़ें-अनुसंधान में लापरवाही बरतने पर डीआईजी ने की कार्रवाई, गोड्डा नगर थाना प्रभारी सस्पेंड

कई पुलिस पदाधिकारियों का तबादलाः वहीं पुलिस लाइन में अब तक तैनात पुलिस अवर निरीक्षक सत्येंद्र कुमार तिवारी को नगर थाना में पदस्थापित किया गया है. इसके अलावा चार सहायक अवर निरीक्षकों का भी तबादला किया गया है. जिसमें एएसआई महावीर उरांव को पोड़ैयाहाट से महगामा थाना, एएसआई अखिलेश कुमार सिंह को बोआरीजोर से पोड़ैयाहाट थाना, एएसआई सुबोध कुमार को बोआरीजोर से मोतिया ओपी और महगामा थाना से बोआरीजोर थाना भेजा गया है. एसपी नाथू सिंह मीणा के निर्देशानुसार पुलिस पदाधिकारियों का तबादला हुआ है.

ललमटिया थाना प्रभारी बने प्रदीप कुमार दासः इस संबंध में गोड्डा एसपी नाथू सिंह मीणा ने बताया कि ललमटिया थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह का तबादला पुलिस लाइन केंद्र गोड्डा किया गया है. साथ ही नए प्रभारी के रूप में प्रदीप कुमार दास को ललमटिया थाना प्रभारी के रूप में पदस्थापना संथाल परगना प्रमंडल के डीआईजी सुदर्शन मंडल के अनुमोदन पर किया गया है. साथ ही सभी सूचिबद्ध पुलिस पदाधिकारियों को अविलंब तय स्थान पर योगदान का निर्देश दिया गया है.

विदित हो कि चोरी के एक मामले में लापरवाही बरतने के कारण एक दिन पूर्व ही संथाल परगना रेंज के डीआईजी सुदर्शन मंडल ने गोड्डा नगर थाना प्रभारी उपेन्द्र महतो को निलंबित कर दिया था. दोनों ही थाना प्रभारी का विवादों से नाता रहा है. ललमटिया थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह पर अपराधियों ने गोली चला जानलेवा हमला किया था. यह मामला काफी दिनों के बाद उजागर हुआ था तो दूसरी ओर दोनों ही थानों में बालू और कोयला तस्करी को लेकर लगातार शिकायतें आ रही थी.

गोड्डा: संथाल परगाना रेंज के डीआईजी सुदर्शन मंडल ने नगर थाना प्रभारी को सस्पेंड करने के बाद अब ललमटिया थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह को लाइन हाजिर किया है. ललमटिया थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह को पुलिस लाइन भेज दिया गया है. उनकी जगह अब तक पुलिस लाइन में तैनात पुलिस अवर निरीक्षक प्रदीप कुमार दास को ललमटिया थाना का प्रभारी बनाया गया है.

ये भी पढ़ें-अनुसंधान में लापरवाही बरतने पर डीआईजी ने की कार्रवाई, गोड्डा नगर थाना प्रभारी सस्पेंड

कई पुलिस पदाधिकारियों का तबादलाः वहीं पुलिस लाइन में अब तक तैनात पुलिस अवर निरीक्षक सत्येंद्र कुमार तिवारी को नगर थाना में पदस्थापित किया गया है. इसके अलावा चार सहायक अवर निरीक्षकों का भी तबादला किया गया है. जिसमें एएसआई महावीर उरांव को पोड़ैयाहाट से महगामा थाना, एएसआई अखिलेश कुमार सिंह को बोआरीजोर से पोड़ैयाहाट थाना, एएसआई सुबोध कुमार को बोआरीजोर से मोतिया ओपी और महगामा थाना से बोआरीजोर थाना भेजा गया है. एसपी नाथू सिंह मीणा के निर्देशानुसार पुलिस पदाधिकारियों का तबादला हुआ है.

ललमटिया थाना प्रभारी बने प्रदीप कुमार दासः इस संबंध में गोड्डा एसपी नाथू सिंह मीणा ने बताया कि ललमटिया थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह का तबादला पुलिस लाइन केंद्र गोड्डा किया गया है. साथ ही नए प्रभारी के रूप में प्रदीप कुमार दास को ललमटिया थाना प्रभारी के रूप में पदस्थापना संथाल परगना प्रमंडल के डीआईजी सुदर्शन मंडल के अनुमोदन पर किया गया है. साथ ही सभी सूचिबद्ध पुलिस पदाधिकारियों को अविलंब तय स्थान पर योगदान का निर्देश दिया गया है.

विदित हो कि चोरी के एक मामले में लापरवाही बरतने के कारण एक दिन पूर्व ही संथाल परगना रेंज के डीआईजी सुदर्शन मंडल ने गोड्डा नगर थाना प्रभारी उपेन्द्र महतो को निलंबित कर दिया था. दोनों ही थाना प्रभारी का विवादों से नाता रहा है. ललमटिया थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह पर अपराधियों ने गोली चला जानलेवा हमला किया था. यह मामला काफी दिनों के बाद उजागर हुआ था तो दूसरी ओर दोनों ही थानों में बालू और कोयला तस्करी को लेकर लगातार शिकायतें आ रही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.