गोड्डाः क्रिसमस को लेकर पूरे जिले में उत्साह का माहौल देखा गया. जहां 2 दिन पहले ही चुनाव को लेकर काफी गर्मी थी, वहीं रिजल्ट निकलने के बाद क्रिसमस के मौके पर सबों के चेहरे खुशियों से खिल पड़े हैं. यह क्रिसमस कई राजनेताओं के लिए खुशियों का तोहफा लाया तो कईयों के लिए कोई खास नहीं रहा.
ये भी पढ़ें- चुनावी हार से सबक लेने की जरुरत, बीजेपी सशक्त विपक्ष की निभाएगी भूमिका- अर्जुन मुंडा
देशभर में क्रिसमस की धूम रही. जिस तरह लोग चर्च में जमा हो रहे हैं और कैंडल जलाकर यीशु मसीह से प्रार्थना कर रहे हैं. इससे साफ जाहिर होता है कि आम लोगों में चुनाव की तपिश अब इस सर्द मौसम में समाप्त हो गया. 23 तारीख को मतगणना को लेकर गोड्डा में राजनीतिक सरगर्मियां धीरे-धीरे समाप्त होने लगी. उसके बाद यह क्रिसमस का त्यौहार सबों के चेहरे पर खुशियां भर लाई है.