गोड्डा: जिले के पथरगामा थाना क्षेत्र में चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद तरडीहा गांव में विधायक और भाजपा प्रत्याशी अमित मंडल, राजद प्रत्याशी पूर्व विधायक संजय यादव आमने सामने हो गए थे. दोनों पक्ष से एक दूसरे के विरुद्ध थाने को आवेदन दिया गया था लेकिन संजय यादव ने कहा कि उनका केस दर्ज नहीं किया गया. वहीं, दूसरे पक्ष का केस दर्ज कर लिया गया है. जिसमे संजय यादव समेत कुछ लोगों के विरुद्ध एसटी एससी एक्ट लगाया गया है.
दरअसल ये घटना 18 दिसंबर की रात की है जिसमें बात आई कि तरडीहा गांव भाजपा और राजद के बीच हंगामा हुआ है. जहां भाजपा के विधायक और प्रत्याशी धरने पर बैठ गए हैं. भाजपा प्रत्याशी अमित मंडल ने आरोप लगाया था कि उनकी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष और मुखिया लिलिसी हेंब्रम के घर में रात में कुछ लोग दरवाजा पिट रहे है. इसके साथ ही उक्त महिला मुखिया के साथ दुर्व्यवहार की भी बात की गई. इसी दौरान विधायक अमित मंडल भी आये. उनका आरोप है कि विपक्षी राजद प्रत्याशी के ये लोग गुंडे थे जिसने उनके गाड़ी को भी रोका था. वहीं, इस दौरान राजद प्रत्याशी संजय यादव भी पहुंच गए और कहा सुनीं हुई. इस मामले को लेकर राजद प्रत्याशी समेत कई लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज हुआ है.
ये भी देखें- झारखंड विधानसभा बना सेल्फी जोन, नए विधायकों को लेकर सोमवार को होगी तस्वीर साफ
वहीं, दूसरी ओर राजद प्रत्याशी संजय यादव ने कहा कि भाजपा विधायक अमित मंडल अपनी गाड़ी से पैसा बाटने आये थे. जहां ग्रामीणों ने विधायक और उसके लोगों को घेर लिया. इस दौरान विधायक का बॉडी गार्ड पैसे से भरी बोरी लेकर मुखिया लिलिसी हेंब्रम के घर में घुस गया. इसका विरोध करने पर राजद के कार्यकर्ता अवधेश पासवान को जाति सूचक शब्दो के साथ गाली दिया. इसकी जानकारी पुलिस को दी गई लेकिन उनका मामला दर्ज करने में ताल मटोल किया गया. पुलिस सत्ता पक्ष के दवाब में काम कर रही है. ऐसे में पुलिस के कार्यशीली पर भी सवाल उठाया गया है.