गोड्डा: जिले के ललमटिया स्थित ईसीएल राजमहल परियोजना में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनी मां अंबे ग्रुप के एजीएम सोमनाथ बनर्जी को दिनदहाड़े पिछले महीने गोली मार दी गयी थी. जिनका इलाज अभी भी दुर्गापुर अस्पताल में चल रहा है. इस घटना को लेकर पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है और तीन अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि हत्या की सुपारी देने वाला भाजपा नेता और रेलवे का बड़ा कांट्रेक्टर बद्री प्रसाद भगत है. जो पूर्व में महगामा विधानसभा से चुनाव में भी लड़ चुका है. इस घटना में शामिल तीन लोगों को गोड्डा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये सभी गिरफ्तार अपराधी बिहार के बड़े हिस्ट्रीशूटर रहे हैं. जिनमे बांका के शम्भूगंज के नटवर उर्फ नितेश सिंह, मुंगेर असरगंज के बुलतुल उर्फ राजीव सिंह और मुख्य शूटर जमुई जिले के खैरा का उदय सिंह है.
पुलिस ने किये कई सामान जब्त
इन सभी के विरुद्ध पहले से कई मामले दर्ज हैं. इनके पास से एक पिस्टल, दो देसी कट्टा, 4 गोली और 4 मोबाइल फोन बरामद किया गया. घटना में इस्तेमाल स्कार्पियो भी जब्त किया गया, जो चोरी की लग रही है, क्योंकि उस पर जो नंबर है वो बाइक की है.
ये भी देखें- RJD ने दो कार्यकर्ताओं को 6 साल के लिए किया निष्कासित, पार्टी विरोधी कार्य करने का आरोप
20 लाख रुपए में हुई थी डील
इस पूरी घटना की डील 20 लाख रुपए में हुई थी और अपराधियों को 5 लाख का भुगतान पहले ही किया जा चुका है. वहीं, इलाजरत सोमनाथ बनर्जी को दुर्गापुर में भी हत्या किये जाने की साजिश चल रही थी. इसी दौरान अपराधी दबोचे गए.