गोड्डा: जिले के मेहरमा थाना क्षेत्र भुसका रोड के पास सड़क जाम कर वाहनों से लूट की योजना बना रहे थे. इस दौरान पुलिस ने पूरी रणनीति के साथ लुटेरा गिरोह के सरगना को दबोच लिया. पुलिस ने इसके पास से एक लोडेड पिस्टल बरामद किया है.
गिरफ्तार युवक की पहचान पवन कुमार यादव के रूप में हुई है. इस योजना में शामिल उसके अन्य चार अपराधी भागने में सफल रहे. हालांकि इनकी पहचान कर ली गई है. गिरफ्तार अपराधी पवन यादव का पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. लूट के प्रयास की अन्य आपराधिक घटना में उक्त युवक की संलिप्तता की बात आई है.
ये भी पढ़ें-दुमका, पलामू और हजारीबाग में इस साल से हो मेडिकल की पढ़ाई, सीएम ने रखी मांग
इस बारे में एसपी शैलेन्द्र वर्णवाल ने कहा की सीमावर्ती जिला साहिबगंज से आने वाली ट्रक आदि से लूट की सूचना पहले भी मिलती रही है. ऐसे में इस लुटेरा गिरोह के सरगना के पुलिस के हत्थे चढ़ने से आपराधिक घटना पर रोक लगेगा.