गोड्डा: जिले के पथरगामा थाना क्षेत्र के खैरबानी मैदान के पास पुलिस के गश्ती दल ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया. जिसकी पहचान नवजोत सिंह के रूप में कई गई है. वहीं एक अपराधी भागने में सफल रहा. गिरफ्तार अपराधी के पास से एक फोन और 10 अलग अलग एटीएम बरामद किया है. वहीं, पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी है.
गिरफ्तार अपराधी अपने बैंक खाते में ठगी की राशि डलवाता था और बदले में 20 प्रतिशत कमिशन लेता था. उसके पास से एक एंड्रोइएड फोन और 10 अलग अलग एटीएम बरामद किया है. गोड्डा के पथरगामा का रहने वाला है. उसने कबुल किया कि पिछले तीन साल में उनके साथियों ने 15 लाख रुपये की हेरा फेरी की है. वहीं, अपने साथी अजीम अंसारी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा.
ये भी देखें- पुलिस, नेता और माफिया गठजोड़ से हो रही कोयला तस्करी, CID रिपोर्ट में खुलासा
वहीं, एसपी शैलेंद्र वर्णवाल ने कहा कि हाल के दिनों में साइबर ठगी का मामला ज्यादा संख्या सामने आ रहे हैं. इसी के मद्देनजर ये कार्रवाई की गई है और एक पखवाड़े में इस तीन अपराधियो को जेल भेजा गया.