गोड्डा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गोड्डा आकाशवाणी में एफएम रेडियो का उद्घाटन ऑनलाइन तरीके से करेंगे. इसकी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने दी है. निशिकांत दुबे इसके लिए लगातार प्रयासरत रहे हैं. गोड्डा में एफएम रेडियो के शुरू किए जाने के लिए उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी और सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर का धन्यवाद किया है
ये भी पढ़ें: चुनाव जीतने के बाद विपक्ष तय करेगा प्रधानमंत्री का चेहरा, सभी हो रहे एकजुट: दीपांकर भट्टाचार्य
गोड्डा में प्रसार भारती का पहले से ही रिले सेंटर का कार्यालय है. उसी में अब 103.6 मीटर फ्रीक्वेंसी पर दिल्ली से प्रसारित कार्यक्रम गोड्डा जिला मुख्यालय से 20 किमी की दूरी तक सुनाई देगा. जिसमे लोग विविध भारती और संगीत के अलावा समाचार भी सुन पाएंगे. इसके लिए रांची की टीम ने गोड्डा कार्यालय का दौरा भी किया.
हालांकि गोड्डा के लोगों गुड मॉर्निंग गोड्डा जैसी की किसी आरजे की आवाज सुनने को नहीं मिलेगी. स्थानीय बुद्धिजीवियों का मानना है जब रेडियो के श्रोता कम हुए हैं ऐसे में एफएम की शुरुआत एक अच्छी पहल है, लेकिन स्थानीय स्तर पर स्टूडियो की सुविधा होती तो ज्यादा अच्छा होता.
स्थानीय लोगों की इच्छा है कि एफएम पर स्थानीय वाद विवाद के साथ कृषि से जुड़ी जानकारी और स्थानीय मुद्दों पर चर्चा परिचर्चा होती तो ज्यादा अच्छा होता. उनका कहना है कि इससे एफएम की अहमियत गोड्डा और जिले के लोगों के लिए बढ़ जाती. इन सारी चीजों के लिए गोड्डा में प्रसार भारती के पुराने कार्यालय में पर्याप्त संसाधन भी उपलब्ध हैं.
माना जा रहा है कि जब पीएम मोदी एफएम सेंटर का उद्घाटन करेंगे उस वक्त सांसद निशिकांत दुबे के गोड्डा में ही रहेंगे. एफएम कार्यालय का उदघाटन का समय सुबह 10.30 बजे निर्धारित है. इस मौके पर सूचना प्रसारण केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और राज्य मंत्री सूचना प्रसारण डॉ एल मुरुगन भी मौजूद रहेंगे.