गोड्डा: बंगाल के मुर्शिदाबाद से बिहार काम करने जा रहे मजदूरों से भरी एक पिकअप वैन जिले के अगिया मोड़ पर पलट गई. इस दुर्घटना में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए चतरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गोड्डा के देवटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत सामने से आ रही गाड़ी को साइड देने के चक्कर में मजदूरों से भरी एक पिकअप वैन पलट गई. इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि आठ लोग बुरी तरह घायल हो गए. सभी मजदूर बंगाल के रहने वाले हैं और भागलपुर मजदूरी करने जा रहे थे.
ये भी पढ़ें-गोड्डा पुलिस ने बैंक ग्राहक लुटेरे गिरोह का किया भंडाफोड़, दो अपराधियों को किया गिरफ्तार
ये सभी मजदूर बिजली पोल गाड़ने और तार खींचने का काम करते है. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची चतरा पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए चतरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जिसमें से तीन मजदूरों की हालत गंभीर है.