गोड्डा: जिले के महगामा में एक ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से एक लाख पैतालीस हजार रुपये बाइक सवार अपराधी लूटकर फरार हो गए. हालांकि अपराधी का काफी दूर तक पीछा भी किया गया, लेकिन वो पकड़ में नहीं आए. पुलिस छानबीन में जुटी है.
सीएसपी संचालक रवि शंकर प्रसाद यादव ने बताया कि वे अपने बैंक से 1लाख 45 रुपये निकाल अपने केंद्र पर पहुंच गए थे. जब रोड क्रॉस करने के लिए बाइक को थोड़ा धीमा किया तो इसी बीच पोछे से एक बाइक पर सवार दो अपराधी आये और पैसे वाला बैग झपट्टा मार कर भाग निकले. संचालक ने बताया कि बाइक का पीछा उसने अपनी स्कूटी से कुछ दूर तक किया लेकिन अपराधी पकड़ में नहीं आए. जिसके बाद में इसकी जानकारी महगामा थाना को दी गई. पुलिस ने अपराधी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी है. वहीं, सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है.
ये भी देखें- मंत्री रामेश्वर उरांव ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना, कहा- हाथ उठाने से नहीं चलेगा काम
बता दें कि महगामा बिहार की सीमा से सटा हुआ है. यहां पर ऐसे बैंक ग्राहकों से पहले भी कई दफा लूट की वारदात हुई है. सबसे बड़ी घटना कुछ साल पहले एक होटल व्यवसायी के साथ हुई थी. जिसमें 8 लाख की लूट कुछ इसी अंदाज में अंजाम दिया गया था. जिसका अब तक खुलासा नहीं हो पाया है.