ETV Bharat / state

सासंद निशिकांत दुबे ने विधायक प्रदीप यादव पर लगाए गंभीर आरोप, पीए ने दिया जवाब - Godda News

गोड्डा सासंद निशिकांत दुबे ने पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव पर निशाना साधा है. इस बार निशिकांत दुबे ने प्रदीप यादव के पीए पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि देवंद्र पंडित ने आज तक आईटी रिटर्न नहीं भरा फिर भी उनके नाम पर 40 करोड़ की जमीन है.

Nishikant Dubey attacked Pradeep Yadav
Nishikant Dubey attacked Pradeep Yadav
author img

By

Published : Nov 13, 2022, 4:31 PM IST

गोड्डा: मौका चाहे कोई भी हो गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे और पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव एक दूसरे पर हमला करने का शायद ही कोई मौका चूकते हैं. इस बार गोड्डा सासंद निशिकांत दुबे ने विधायक प्रदीप यादव के पीए देवेंद्र पंडित के सहारे उनपर हमला बोला (Nishikant Dubey attacked Pradeep Yadav). हालांकि, इस बार विधायक प्रदीप यादव के पीए ने सासंद को जवाब दे दिया. ये प्रतिद्वंदिता पिछले एक दशक से ज्यादा वक्त से चली आ रही और आगे भी जारी रहने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: अगर जेएमएम मेरी हत्या न करवाए तो मैं सोरेन परिवार का वजूद खत्म कर दूंगा: सांसद निशिकांत दुबे


निशिकांत दुबे ने क्या कहा: सांसद निशिकांत दुबे ने इस बार पीए देवेंद्र पंडित के आड़े विधायक प्रदीप यादव को चोर कह डाला. उन्होंने कहा कि देवेंद्र पंडित, जिसने आज तक कोई आईटी रिटर्न्स नहीं भरा, उसके पास देवघर में 40 करोड़ की जमीन कहां से आ गयी. उन्होंने कहा इसका मतलब यही है कि या तो पीए चोर है या फिर विधायक प्रदीप यादव चोर हैं.

देखें वीडियो

पीए देवेंद्र पंडित ने दिया जवाब: वहीं इस पर प्रदीप यादव के पीए देवेंद्र पंडित ने कहा कि मैंने बामुश्किल चार कमरे का घर बनाया है. मेरी बेटी इंजीनियर है और मुझे जो पीए के रूप में मानदेय मिलता है, वही कमाई का जरिया है. पीए देवेंद्र पंडित ने कहा 'अगर सांसद महोदय को देवघर में मेरी 40 करोड़ की जमीन मिली है तो वे हमको दिलवा दे, कृपा होगी. हम सांसद का उसी घर मे स्वागत करेंगे जब वो देवघर में आएंगे.'

गोड्डा: मौका चाहे कोई भी हो गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे और पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव एक दूसरे पर हमला करने का शायद ही कोई मौका चूकते हैं. इस बार गोड्डा सासंद निशिकांत दुबे ने विधायक प्रदीप यादव के पीए देवेंद्र पंडित के सहारे उनपर हमला बोला (Nishikant Dubey attacked Pradeep Yadav). हालांकि, इस बार विधायक प्रदीप यादव के पीए ने सासंद को जवाब दे दिया. ये प्रतिद्वंदिता पिछले एक दशक से ज्यादा वक्त से चली आ रही और आगे भी जारी रहने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: अगर जेएमएम मेरी हत्या न करवाए तो मैं सोरेन परिवार का वजूद खत्म कर दूंगा: सांसद निशिकांत दुबे


निशिकांत दुबे ने क्या कहा: सांसद निशिकांत दुबे ने इस बार पीए देवेंद्र पंडित के आड़े विधायक प्रदीप यादव को चोर कह डाला. उन्होंने कहा कि देवेंद्र पंडित, जिसने आज तक कोई आईटी रिटर्न्स नहीं भरा, उसके पास देवघर में 40 करोड़ की जमीन कहां से आ गयी. उन्होंने कहा इसका मतलब यही है कि या तो पीए चोर है या फिर विधायक प्रदीप यादव चोर हैं.

देखें वीडियो

पीए देवेंद्र पंडित ने दिया जवाब: वहीं इस पर प्रदीप यादव के पीए देवेंद्र पंडित ने कहा कि मैंने बामुश्किल चार कमरे का घर बनाया है. मेरी बेटी इंजीनियर है और मुझे जो पीए के रूप में मानदेय मिलता है, वही कमाई का जरिया है. पीए देवेंद्र पंडित ने कहा 'अगर सांसद महोदय को देवघर में मेरी 40 करोड़ की जमीन मिली है तो वे हमको दिलवा दे, कृपा होगी. हम सांसद का उसी घर मे स्वागत करेंगे जब वो देवघर में आएंगे.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.