गोड्डा: मौका चाहे कोई भी हो गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे और पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव एक दूसरे पर हमला करने का शायद ही कोई मौका चूकते हैं. इस बार गोड्डा सासंद निशिकांत दुबे ने विधायक प्रदीप यादव के पीए देवेंद्र पंडित के सहारे उनपर हमला बोला (Nishikant Dubey attacked Pradeep Yadav). हालांकि, इस बार विधायक प्रदीप यादव के पीए ने सासंद को जवाब दे दिया. ये प्रतिद्वंदिता पिछले एक दशक से ज्यादा वक्त से चली आ रही और आगे भी जारी रहने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: अगर जेएमएम मेरी हत्या न करवाए तो मैं सोरेन परिवार का वजूद खत्म कर दूंगा: सांसद निशिकांत दुबे
निशिकांत दुबे ने क्या कहा: सांसद निशिकांत दुबे ने इस बार पीए देवेंद्र पंडित के आड़े विधायक प्रदीप यादव को चोर कह डाला. उन्होंने कहा कि देवेंद्र पंडित, जिसने आज तक कोई आईटी रिटर्न्स नहीं भरा, उसके पास देवघर में 40 करोड़ की जमीन कहां से आ गयी. उन्होंने कहा इसका मतलब यही है कि या तो पीए चोर है या फिर विधायक प्रदीप यादव चोर हैं.
पीए देवेंद्र पंडित ने दिया जवाब: वहीं इस पर प्रदीप यादव के पीए देवेंद्र पंडित ने कहा कि मैंने बामुश्किल चार कमरे का घर बनाया है. मेरी बेटी इंजीनियर है और मुझे जो पीए के रूप में मानदेय मिलता है, वही कमाई का जरिया है. पीए देवेंद्र पंडित ने कहा 'अगर सांसद महोदय को देवघर में मेरी 40 करोड़ की जमीन मिली है तो वे हमको दिलवा दे, कृपा होगी. हम सांसद का उसी घर मे स्वागत करेंगे जब वो देवघर में आएंगे.'