ETV Bharat / state

गोड्डा में महिला को पसंद नहीं थी पति की रोक-टोक, प्रेमी संग मिलकर कर दिया काम तमाम - नाजायज रिश्ते

गोड्डा में एक महिला ने प्रेमी संग मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. पुलिसिया छानबीन में मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.

पारा शिक्षक का शव
author img

By

Published : Aug 12, 2019, 12:10 PM IST

गोड्डाः नाजायज रिश्तों का दर्दनाक अंत एक बार फिर सामने आया है. जब पत्नी ने ही प्रेमी संग मिलकर अपने पति की निर्मम हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को खेत में फेंक दिया गया. इस वारदात को अंजाम दिया गया है गोड्डा के परगोडीह गांव में. इस सनसनीखेज वारदात की पूरे इलाके में चर्चा है. हत्याकांड की आरोपी पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

देखें पूरी खबर

परगोडीह गांव में जिस शख्स की हत्या की गई है वो एक पारा टीचर था. उसका नाम आनंद था. वो मध्य विद्यालय केरासोल में पोस्टेड था. दरअसल पारा शिक्षक आनंद की पत्नी के नाजायज संबंध पिछले कई सालों से गांव के ही युवक राज कुमार मिर्धा के साथ थे. इसे लेकर आनंद और राजकुमार मिर्धा के बीच पहले भी मारपीट भी हुई थी. थाना में मामला भी दर्ज है. जिसके बावजूद बताया जा रहा है कि शिक्षक की पत्नी और राज कुमार मिर्धा के बीच अवैध रिश्तों का सिलसिला जारी रहा. इसी कड़ी में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति आनंद की हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें- झारखंड में बीजेपी का सदस्यता अभियान, भीड़ बढ़ाने के लिए स्कूली बच्चे लेकर पहुंचे बीजेपी नेता

इधर पुलिस की सख्ती के बाद महिला ने प्रेमी संग पारा शिक्षक की हत्या की बात स्वीकार ली है. वहीं, महिला को हिरासत में ले लिया है. तो दूसरी ओर आरोपी प्रेमी फरार है.

गोड्डाः नाजायज रिश्तों का दर्दनाक अंत एक बार फिर सामने आया है. जब पत्नी ने ही प्रेमी संग मिलकर अपने पति की निर्मम हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को खेत में फेंक दिया गया. इस वारदात को अंजाम दिया गया है गोड्डा के परगोडीह गांव में. इस सनसनीखेज वारदात की पूरे इलाके में चर्चा है. हत्याकांड की आरोपी पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

देखें पूरी खबर

परगोडीह गांव में जिस शख्स की हत्या की गई है वो एक पारा टीचर था. उसका नाम आनंद था. वो मध्य विद्यालय केरासोल में पोस्टेड था. दरअसल पारा शिक्षक आनंद की पत्नी के नाजायज संबंध पिछले कई सालों से गांव के ही युवक राज कुमार मिर्धा के साथ थे. इसे लेकर आनंद और राजकुमार मिर्धा के बीच पहले भी मारपीट भी हुई थी. थाना में मामला भी दर्ज है. जिसके बावजूद बताया जा रहा है कि शिक्षक की पत्नी और राज कुमार मिर्धा के बीच अवैध रिश्तों का सिलसिला जारी रहा. इसी कड़ी में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति आनंद की हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें- झारखंड में बीजेपी का सदस्यता अभियान, भीड़ बढ़ाने के लिए स्कूली बच्चे लेकर पहुंचे बीजेपी नेता

इधर पुलिस की सख्ती के बाद महिला ने प्रेमी संग पारा शिक्षक की हत्या की बात स्वीकार ली है. वहीं, महिला को हिरासत में ले लिया है. तो दूसरी ओर आरोपी प्रेमी फरार है.

Intro:नाजायज रिश्तों का दर्दनाक अंत एक बार फिर सामने आया है ,जब पत्नी ने ही प्रेमी संग मिलकर पति की निर्मम हत्या कर शव को खेत मे फेक दिया।ये वारदात गोड्डा जिले के देवदाढ़ थाना के परगोदिह गांव का है।


Body:गोड्डा जिले के देवदाड़ थाना क्षेत्र के परगोडीह में एक शव मिलने से सनसनी फैल गई।जिसकी शिनाख्त मध्य विद्यालय केरासोल के पारा शिक्षक आनंद सह के रूप में हुई।बाद में परिजनों ने खुलासे किए वो चौकाने वाले थे।
दर असल पारा शिक्षक आनंद सह की पत्नी भाभो देवी का नाजायज संबंध पिछले कई सालों से गांव के ही युवक राज कुमार मिर्धा का साथ था।इसे लेकर आनंद सह और राजकुमार मिर्धा के बीच पूर्व में मार पीट भी हुआ था।इस मामले को लेकर थाने में मामला भी दर्ज़ है।बावजूद ऐसा मानना है कि शिक्षक की पत्नी व राज कुमार मिर्धा के बीच अवैध रिश्तों का सिलसिला जारी रहा।और इसी कड़ी में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति आनंद साह की हत्या कर दी।इधर पुलिस की सख्ती के बाद महिला ने पति की हत्या की बात प्रेमी संग करने की बात स्वीकार कर ली है।वही महिला को हिरासत में ले लिया है।तो दूसरी ओर आरोपी प्रेमी फरार है।
bt-ग्रामीण
bt-ग्रामीण पुलिस


Conclusion:पति पत्नी और वो के प्रेम त्रिकोण में हत्या की वारदात की ये कोई नई दास्तान नही है।लेकिन ऐसे वारदात दरकते रिश्तों और आपसी विश्वास के बीच खाई तो बनाती ही है।गोड्डा में ऐसी ही एक वारदात शहर में घटी थी जब दावा व्यवसायी की पत्नी जो बीएड कर रही थी अपने सहपाठी छात्र संग मिल कर पति की बड़ी ही निर्मम हत्या कर दी थी।जो शहर की सुर्खियां बनी थी औऱ इस मामले के सभी आरोपी को आजीवन कारावास की सजा हुई।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.