गोड्डाः झारखंड में कोरोना पॉजिटिव के बढ़ते मरीजों की संख्या के मद्देनजर राज्य के सभी जिले ने सतर्कता के मद्देनजर अपनी-अपनी तैयारी की पुख्ता जांच परख शुरू कर दी है जिससे कि आने वाले किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति से निपटा जा सके.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन का साइड इफेक्ट, बढ़ सकती है मनोरोग की समस्या
इस कड़ी में गोड्डा जिला स्वास्थ्य विभाग, पुलिस प्रशासन संभावित खतरों से निपटने के लिए कोरोना पॉजिटिव मरीज होने की परिस्थिति में क्या तैयारी हो इसे लेकर मॉक ड्रिल किया गया. इसमें पॉजिटिव मरीज मिलने पर तीन किलोमीटर क्षेत्र को कैसे सील किया जाय, पूरे क्षेत्र के हर घर के लोगों की स्वास्थ्य जांच, पूरे इलाके को सेनेटाइज करना, पॉजिटिव मरीज से मिलने वालों की पहचान कर उसका स्वास्थ जांच करना इत्यादि शामिल है.
गोड्डा के सिविल सर्जन शिव शंकर मिश्रा ने बताया कि गोड्डा जिले में अब तक कोई कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है. वहीं, अब तक कुल 29 लोगों के सैंपल कलेक्ट किये गए हैं. जिनमें जांच के लिए भेजे गए 19 के रिपोर्ट निगेटिव आए हैं जबकि 10 के रिपोर्ट आने बाकी है.