गोड्डाः गोड्डा के मेहरमा और आसपास के बाढ़ प्रभावित इलाकों का महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने दौरा किया. इस दौरान विधायक ने बाढ़ प्रभावित परिवारों के बीच राहत सामग्री बांटी. उन्होंने परिवारों से वादा किया कि गठबंधन सरकार अपने सभी वादे पूरा करेगी.
महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह गोड्डा के मेहरमा और ठाकुरगंगटी प्रखंड में बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंची. यहां विधायक को आया देख लोग जुट गए. इस पर विधायक ने पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया. इस दौरान विधायक ने लोगों से कहा कि बाढ़ में जिनके भी घर तबाह हुए है उन्हें घर मुहैया कराया जाएगा. साथ ही उनके नुकसान की भरपाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा पहुंचे गुफू गांव, सोलर आधारित सूक्ष्म सिंचाई योजना का शुभारंभ
उन्होंने कहा कि महगामा में पिछले दिनों हुई बारिश की वजह से बाढ़ की स्थिति बन गयी थी. इस समस्या को लेकर उन्होंने और मंत्री आलमगीर आलम ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की थी. उनके ही निर्देश पर सारी कार्रवाई हो रही है. उन्होंने आम लोगों से कहा कि कोरोना के कारण कई तरह की मुश्किलें आ रहीं हैं , लोगो तक राहत व अन्य सहायता पहुंचाने में थोड़ी देरी हो रही है, लेकिन नए साल में सरकार उन सारे वायदों को पूरा कर देगी जो उन्होंने लोगों से किया है.
कई गांवों में बाढ़ के हालात
पिछले हफ्ते लगातार बारिश के कारण कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गए थे जिसमें आम लोगो को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा था, तब पार्टी कार्यकर्ताओं ने लोगो की मदद के लिए हाथ बढ़ाया था. इसे लेकर भी विधायक ने उनका धन्यवाद व आभार जताया.