गोड्डा: सीमा से सटे बैंक और भागलपुर लोकसभा चुनाव को लेकर गोड्डा जिले के सभी सीमावर्ती चेक नाका को सील कर दिया गया है. वहीं गोड्डा के शराब दुकानों को भी सील किया गया है.
कई जगहों पर चेक पोस्ट बनाए गए
जिला प्रशासन और उत्पाद विभाग द्वारा की गई कार्रवाई के तहत दुकानों पर छापेमारी कर इन्हें सील किया गया. बता दें कि गोड्डा जिले की सीमा बिहार से सटा हुआ है. इस कारण विशेष सतर्कता बरती जा रही है. खासकर गोड्डा भागलपुर रोड, महगामा-एकचारी समेत कई जगहों पर चेक पोस्ट बनाए गए हैं.
ये भी पढ़ें- महागठबंधन की हवा हवाई निकल जाएगी, अबकी बार फिर से मोदी सरकार: लक्ष्मण गिलुवा
संयुक्त कार्रवाई
इसके अलावा चुनाव में खासकर शराब की आवाजाही पर पूरी तरह अंकुश हो इसके लिए विशेष रूप से अभियान के तहत जिला पुलिस, प्रशासन और उत्पाद विभाग संयुक्त कार्रवाई कर रही है. क्योंकि चुनाव के मौके पर शराब का इस्तेमाल वोटर को प्रभावित करने के लिए किया जाता है.