गोड्डा: कांग्रेस में विधायकों की नाराजगी के मामले पर अब राजनीति शुरू हो गई है. जेएमएम के विधायक और पूर्व मंत्री लोबिन हेम्ब्रम ने इस मामले पर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का चरित्र शुरू से ही खरीद फरोख्त कर सरकार बनाने का रहा है.
विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि बीजेपी कितना भी खरीद फरोख्त कर लें, लेकिन झारखंड में कांग्रेसी विधायक बिकने वाले नहीं और झामुमो के बिल्कुल नहीं. बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने भी इस बात को स्वीकार किया था उनके चार विधायकों से भाजपा के लोगों ने संपर्क साधा है. हालांकि, तब जामताड़ा के विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने उन विधायकों के नाम सार्वजनिक करने को कहा था.
ये भी पढ़ें: दुमका में ऑनलाइन पढ़ाई का क्या है हाल, क्या रहा मलाल, ईटीवी भारत ने की पड़ताल
अब उसी इरफान अंसारी के नेतृत्व में तीन विधायक के पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल से मिलकर नाराजगी जताने की बात सामने आई है, जिसमें खाली मंत्री पद भरने और एक व्यक्ति एक पद के अनुपालन की बात कही गयी. इस पूरे मामले पर जेएमएम के विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि भाजपा शुरू से खरीद फरोख्त की राजनीति करती रही है, लेकिन झारखंड में मध्यप्रदेश और राजस्थान का दांव नहीं चलेगा. यहां कांग्रेसी टूटने वाले नहीं हैं और झामुमो तो बिल्कुल नहीं.