गोड्डा: जिले के पोड़ैयाहाट विधानसभा से झाविमो के प्रदीप यादव तो गोड्डा से फूलकुमारी ने नामांकन दर्ज किया. प्रदीप यादव ने कहा कि जनता ने पोड़ैयाहाट से लगातार चार बार जिताया है और उम्मीद जताई कि पांचवी बार भी सेवा का आशीर्वाद देगी. वहीं, गोड्डा विधानसभा झाविमो उम्मीदवार के रूप में जिला परिषद सदस्य फूलकुमारी ने नामांकन किया.
झारखंड विधानसभा अपने तीखे सवाल और मुखर अंदाज के लिए अलग पहचान रखने वाले प्रदीप यादव झाविमो के एक मात्र विधायक हैं. बता दें कि पिछले चुनाव में पार्टी के 8 लोग चुने जीते थे लेकिन छह पहले भाजपा में शामिल और एक बचे प्रकाश राम चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो गये. ऐसे में झाविमो के लिए पोड़ैयाहाट की सीट प्रतिष्ठा की सीट है. प्रदीप यादव को सर्वश्रेष्ठ विधायक से भी सम्मानित किया गया है.
ये भी देखें- दुमका फतेह के लिए हेमंत ने लिया पिता शिबू सोरेन का आशीर्वाद, नॉमिनेशन के लिए दुमका जाने से पहले मां के भी छुए पैर
प्रदीप यादव ने अपनी पार्टी के भविष्य की रणनीति का भी खुलासा करते हुए कहा कि भले ही उनकी पार्टी अकेले चुनाव लड़ रही है लेकिन भविष्य में समाज दबे कुचले लोग के हित की बात करने वाली पार्टी के साथ मिलना पसंद करेंगी. उन्होंने कहा कि वो समाज को बांटने वाली ताकत से दूरी बनाएंगे. वहीं, गोड्डा से झाविमो की प्रत्याशी फूलकुमारी ने कहा कि वह युवाओं को रोजगार दिलाने की पक्षधर हैं. उनकी सरकार मैट्रिक पास छात्रों को लैपटॉप देगी.