गोड्डा: झारखंड की राजनीति में सियासी हमले करते करते हुए नेता अब एक दूसरे के निजी संबंधों पर सवाल उठाने लगे हैं. सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों एक दूसरे के नेताओं के निजी जिंदगियों को कठघरे में रखने की कोशिश कर रहे हैं. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के द्वारा सीएम हेंमत सोरेन पर लगातार निजी हमलों के बाद अब जेएमएम भी हमलावर हो गई है. इसी क्रम में जेएमएम नेता राजेश मंडल ने निशिकांत दुबें के निजी रिश्तों पर सवाल उठाया है.
ये भी पढे़ं:- कांग्रेस नेता फुरकान अंसारी ने सांसद निशिकांत दुबे पर लगाया आरोप, कहा- पैसे कहां से आए हमेशा रहती है चिंता
निशिकांत दुबे पर जेएमएम का हमला: झामुमो नेता राजेश मंडल ने निशिकांत दुबे ने हमले करते हुए कहा कि स्वच्छ राजनीत में निजी हमले ठीक नही है. लेकिन अब झामुमो भी चुप नही रहेगी. उन्होंने सांसद निशिकांत दुबे के निजी रिश्तों पर सवाल उठाया और पूछा कि सांसद बताएं कि विजय मिश्रा उनके ससुर है या मामा. इसके साथ ही राजेश मंडल ने आरोप लगाया और कहा कि सांसद को बताना चाहिए कि वो सृजन घोटाले के पैसे से भागलपुर में बिल्डिंग बना रहे हैं कि नहीं. राजेश मंडल ने कहा जिनके खुद के चरित्र पर इतने दाग हो उन्हें दूसरों के चरित्र पर सवाल उठाने से परहेज करना चाहिए.
निशिकांत दुबे पर क्यों भड़की जेएमएम: दरअसल एक दिन पहले निशिकांत दुबे ने कहा था कि हेमंत सोरेन के परिवार में सिर्फ तीन लोग बचे है जिस पर मामले दर्ज नहीं है इनमें स्वर्गीय दुर्गा सोरेन के दो बेटियों का जिक्र उन्होंने किया था. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि हेमंत के छोटे भाई बसंत सोरेन का उनकी पत्नी से तलाक का मामला चल रहा है और संभव है वो किसी नेहा जोशी से शादी कर लें. गोड्डा सासंद के इसी आरोप पर जेएमएम ने पलटवार किया है .