गोड्डा: झारखंड के हेमंत सरकार की पहली बजट में गोड्डा को तोहफा के रूप में नर्सिंग कॉलेज मिला है. इससे जिले के लोगों में खुशी का माहौल है. खास तौर निजी विद्यलय में पढ़ रही छात्राओं ने कहा कि निजी विद्यालय के बड़े फी से सरकारी विद्यलय के लोगों को काफी राहत मिलेगी.
बता दें कि जिले में कई निजी संस्थान नर्सिंग संचालित हो रहे है. जिसमें छात्राओं से बड़ी रकम फी के नाम पर वसूली जाती है. इन संस्थानों के पास अपना लैब भी नहीं है. ये सभी छात्राएं सदर अस्पताल में प्रैक्टिकल के लिए जाते है.
ये भी देखें- हेमंत सरकार के पहले बजट पर व्यवसायियों प्रतिक्रिया, कहा- आय के स्रोत पर नहीं दिया गया ध्यान
नर्सिंग कॉलेज खोलने की घोषणा
झारखंड के सात जिलों में से एक गोड्डा जिले में भी नर्सिंग कॉलेज खोलने की घोषणा सरकार ने की. इस संबंध में नर्सिंग की छात्रा ने कहा ये गोड्डा की लड़कियों के लिए बेहतर होगा. अब वे सरकारी संस्थानों में कम खर्च नर्सिंग का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि उन्हें निजी संस्थानों में अधिक खर्च हो जाता है.