गोड्डा: जिले के मेहरमा से जनता दल यूनाइटेड ने झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अभियान का आगाज किया. नीतीश की पार्टी बिहार की तरह झारखंड में भी सरकार बनाना चाहती है. इसके लिए जेडीयू ने फैसला किया है कि वो झारखंड में सभी 81 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.
जदयू के प्रदेश प्रभारी और बिहार सरकार के कल्याण मंत्री रामसेवक कुशवाहा ने कहा कि बिहार में उनकी पार्टी ने पूर्ण शराब बंदी की और झारखंड सरकार खुलेआम शराब बेचवा रही है. झारखंड सरकार शराब पियो, दूध छोड़ो योजना चला रही है. वहीं कहा कि केंद्र सरकार आज जल शक्ति योजना ला रही है और बिहार में पहले ही हर घर जल व हरियाली योजना चल रही है.
रामसेवक कुशवाहा ने कहा कि आगामी 20 अगस्त को पूरे झारखंड के जिला मुख्यालय में राज्य सरकार के विरुद्ध धरना दिया जाएगा, जहां नीतीश मॉडल लाओ झारखंड बचाओ अभियान शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पार्टी का बिहार के बाहर भाजपा से कोई गठबंधन नहीं है.