गोड्डा: जिले के मेहरमा प्रखंड में फरवरी महीने से 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. जिसके तहत हर शनिवार को प्रखंड प्रशासन की पूरी टीम प्रखंड विकास पदाधिकारी सुरेंद्र उरांव के नेतृत्व में पंचायत कैंप कर ग्रामीणों की समस्या का समाधान करती है.
ऑन स्पॉट भी कुछ मामलों का निष्पादन
बीडीओ सुरेंद्र उरांव ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से ग्रामीणों को कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ता है. प्रशासनिक टीम ग्रामीणों की हर समस्या के समाधान के लिए कटिबद्ध है. इसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया. प्रखंड प्रशासन ने ऑन स्पॉट भी कुछ मामलों का निष्पादन किया.
ये भी पढ़ें- महिला दिवस विशेष: सारंडा के बीहड़ में पिछले 5 वर्षों से शिक्षा की ज्योत जला रही जया रानी
500 लोगों ने अपनी समस्या रखी
कार्यक्रम का उद्घाटन अंचलाधिकारी खगेन महतो, प्रखंड विकास पदाधिकारी सुरेंद्र उरांव ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान करीब 500 लोगों ने अपनी समस्या को रखा. जिसमें जन वितरण, वृद्धा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास सहित कई विभागों में लोगों ने आवेदन दिया.