ETV Bharat / state

गोड्डा में व्यवसायी मुकेश बजाज के कई ठिकानों पर आईटी का छापा, शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी से जुड़ा है मामला - godda news

गोड्डा में आईटी ने छापेमारी की है. व्यवसायी मुकेश बजाज के घर आईटी ने दबिश दी है. मामला शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी से जुड़ा है. it raids businessman Mukesh Bajaj residence

it raids businessman Mukesh Bajaj residence in Godda
it raids businessman Mukesh Bajaj residence in Godda
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 30, 2023, 9:30 AM IST

Updated : Oct 30, 2023, 12:57 PM IST

गोड्डाः जिले में आईटी का छापा पड़ा है. जिले के बड़े व्यवसायी मुकेश बजाज के घर पर आईटी की छापेमारी हुई है. सोमवार सुबह उनके आवास में केंद्रीय एजेंसी ने धमक दी है. रेड को लेकर शहर में सरगर्मी बढ़ गई है.

ये भी पढ़ेंः Jharkhand News: आयकर चोरी और मनी लाउंड्रिंग के मामले में ईडी की कार्रवाई, कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी

बता दें कि मुकेश बजाज गोड्डा के बड़े व्यवसायियों में गिने जाते हैं. व्यवसाय के साथ-साथ वो ठेकेदारी भी करते हैं. राजनीतिक दलों के बीच भी उनकी गहरी पैठ है. छापेमारी को लेकर जिले के बाईपास रोड में गोड्डा महिला कॉलेज के पास हलचल है.

गौरतलब है कि इससे पूर्व में गोड्डा में पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव के घर दो बार इनकम टैक्स की रेड हुई थी. वहीं शहर के व्यवसायी पूर्व भाजपा विधायक मनोहर टेकरीवाल के व्यवसायी भाई अमरनाथ टेकरीवाल और ठेकेदार स्काई होटल के मालिक के घर भी हाल ही में दो दफा आईटी के रेड पड़ी थी. इसके साथ ही सरकारी हल्का कर्मचारी मनोज अकेला के घर भी आईटी रेड पड़ चुकी है.

इस तरह गोड्डा के कई बड़े व्यवसायी व ठेकेदार और राजनेता इडी और आईटी की रडार पर हैं. इस छापे से कई लोग सहमे से हैं, अभी छापेमारी को लेकर कोई कुछ नहीं बोल रहा है. आईटी की छापेमारी जारी है. वहीं घर के लोग अंदर हैं.

उधर देवघर में भी तीन जगहों पर आईटी की छापेमारी चल रही है. शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी से मामला जुड़ा हुआ है. देवघर में सोमवार को सुबह की आईटी द्वारा पूर्व मेयर राज नारायण खवाड़े, झामुमो नेता उमाशंकर सिंह और मंजुला होटल के मालिक संजय मालवीय के यहां छापेमारी की जा रही है. बता दें शराब घोटाला मामले में योगेंद्र तिवारी से लगातार पूछताछ जारी है. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व पूछताछ के दौरान लिए गए नाम के आधार पर देवघर में तीन ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

गोड्डाः जिले में आईटी का छापा पड़ा है. जिले के बड़े व्यवसायी मुकेश बजाज के घर पर आईटी की छापेमारी हुई है. सोमवार सुबह उनके आवास में केंद्रीय एजेंसी ने धमक दी है. रेड को लेकर शहर में सरगर्मी बढ़ गई है.

ये भी पढ़ेंः Jharkhand News: आयकर चोरी और मनी लाउंड्रिंग के मामले में ईडी की कार्रवाई, कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी

बता दें कि मुकेश बजाज गोड्डा के बड़े व्यवसायियों में गिने जाते हैं. व्यवसाय के साथ-साथ वो ठेकेदारी भी करते हैं. राजनीतिक दलों के बीच भी उनकी गहरी पैठ है. छापेमारी को लेकर जिले के बाईपास रोड में गोड्डा महिला कॉलेज के पास हलचल है.

गौरतलब है कि इससे पूर्व में गोड्डा में पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव के घर दो बार इनकम टैक्स की रेड हुई थी. वहीं शहर के व्यवसायी पूर्व भाजपा विधायक मनोहर टेकरीवाल के व्यवसायी भाई अमरनाथ टेकरीवाल और ठेकेदार स्काई होटल के मालिक के घर भी हाल ही में दो दफा आईटी के रेड पड़ी थी. इसके साथ ही सरकारी हल्का कर्मचारी मनोज अकेला के घर भी आईटी रेड पड़ चुकी है.

इस तरह गोड्डा के कई बड़े व्यवसायी व ठेकेदार और राजनेता इडी और आईटी की रडार पर हैं. इस छापे से कई लोग सहमे से हैं, अभी छापेमारी को लेकर कोई कुछ नहीं बोल रहा है. आईटी की छापेमारी जारी है. वहीं घर के लोग अंदर हैं.

उधर देवघर में भी तीन जगहों पर आईटी की छापेमारी चल रही है. शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी से मामला जुड़ा हुआ है. देवघर में सोमवार को सुबह की आईटी द्वारा पूर्व मेयर राज नारायण खवाड़े, झामुमो नेता उमाशंकर सिंह और मंजुला होटल के मालिक संजय मालवीय के यहां छापेमारी की जा रही है. बता दें शराब घोटाला मामले में योगेंद्र तिवारी से लगातार पूछताछ जारी है. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व पूछताछ के दौरान लिए गए नाम के आधार पर देवघर में तीन ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

Last Updated : Oct 30, 2023, 12:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.