ETV Bharat / state

गोड्डा: इंटरनेशनल नेट बॉल प्लेयर मोनालिसा को जिला प्रशासन ने बनाया इलेक्शन आइकॉन - नेट बाल गेम

इंटरनेशनल नेट बाल प्लेयर मोनालिसा होगी गोड्डा मतदाता जागरूकता अभियान की आइकान. फिलहाल, अपने मार्गदर्शन में 300 से अधिक बच्चों को नेट बाल का प्रशिक्षण दे रही हैं प्रशिक्षण.

author img

By

Published : Feb 20, 2019, 11:20 AM IST

गोड्डा: आगामी लोकसभा चुनाव में वोटरों को प्रेरित करने के लिए जिला प्रशासन ने इंटरनेशनल नेटबाल प्लेयर मोनालिसा को चुना है. मोनासिला अब लोगों को चुनाव के दौरान वोट करने की अपील करेंगी. उन्होंने इसपर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस जिम्मेदारी को वह अच्छी तरह से निभाएंगी.

इंटरनेशनल नेट बॉल प्लेयर मोनालिसा

विलुप्ति की कगार पर पहुंच चुकी पहाड़िया जनजाति से ताल्लुक रखने वाली मोनालिसा ने बेहद गरीबी के बाद भी अपनी मेहनत से बदौलत नेशनल एयर नेटबॉल में अपनी एक खास पहचान बनाई है. जिले में उनकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए गोड्डा उपायुक्त किरण पासी ने मतदाता जागरूकता अभियान में मोनालिसा को आइकान बनाने का फैसला किया है.

मोनालिसा अपने मार्गदर्शन में 300 से अधिक बच्चों को नेट बाल का प्रशिक्षण भी दे रही हैं. मोना आज खेल के क्षेत्र में पूरे देश में जिले का नाम रोशन कर रही हैं. प्रशासन का मानना है कि जब वह लोगों से वोटिंग की अपील करेंगी तो लोग जरुर मतदान केंद्र जाकर वोट देंगे.

गोड्डा: आगामी लोकसभा चुनाव में वोटरों को प्रेरित करने के लिए जिला प्रशासन ने इंटरनेशनल नेटबाल प्लेयर मोनालिसा को चुना है. मोनासिला अब लोगों को चुनाव के दौरान वोट करने की अपील करेंगी. उन्होंने इसपर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस जिम्मेदारी को वह अच्छी तरह से निभाएंगी.

इंटरनेशनल नेट बॉल प्लेयर मोनालिसा

विलुप्ति की कगार पर पहुंच चुकी पहाड़िया जनजाति से ताल्लुक रखने वाली मोनालिसा ने बेहद गरीबी के बाद भी अपनी मेहनत से बदौलत नेशनल एयर नेटबॉल में अपनी एक खास पहचान बनाई है. जिले में उनकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए गोड्डा उपायुक्त किरण पासी ने मतदाता जागरूकता अभियान में मोनालिसा को आइकान बनाने का फैसला किया है.

मोनालिसा अपने मार्गदर्शन में 300 से अधिक बच्चों को नेट बाल का प्रशिक्षण भी दे रही हैं. मोना आज खेल के क्षेत्र में पूरे देश में जिले का नाम रोशन कर रही हैं. प्रशासन का मानना है कि जब वह लोगों से वोटिंग की अपील करेंगी तो लोग जरुर मतदान केंद्र जाकर वोट देंगे.

Intro:नेट बॉल की इंटरनेशनल प्लेयर मोनालिशा को जिला प्रशासन ने बनाया इलेक्शन आइकॉन


Body:गोड्डा की इंटरनेशनल नेटबाल प्लेयर मोनालिशा को जिला प्रशासन ने चुनाव प्रचार अभियान का इलेक्शन आइकॉन घोषित किया है।जहाँ मोनालिशा अगामी चुनाव में मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करेंगे।
विदित हो कि मोनालिशा बिलुप्त प्रायः आदिम जनजाति से आती है और सूंदर पहाड़ी प्रखंड क्षेत्र की है।गरीबी और मुफलिसी में रहने का बावजूद मोनालिश ने अपने मेहनत व संघर्ष के दम पर एक मुकाम हासिल किया एयर नेट बाल में राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बने।वही ने अपने मार्गदर्श में 300 से ज्यादा बच्चों के नेट बाल का प्रशिक्षण अपने बल पर दे रही है।मोना आज खेज के क्षेत्र में जिले का नाम पूरे देश व दुनिया मे कर रही है।इधर गोड्डा के उपयुक्त किरण कुमारी पासी से चुनाव में मतदाता जगरिक्त अब्जियाँ में मोना को ओक बनाने का फैसला किया है।इस Pर मोनालिशा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी निभाएंगे।
bt-मोनालिशा-इंटरनेशनल नेट बॉल प्लेयर


Conclusion:na
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.