गोड्डा: जिले के हनवारा थाना क्षेत्र के सुंदर नदी में रात के अंधेरे में बालू का अवैध धंधा खाकी वर्दी के संरक्षण में खूब चल रहा है. दिन के उजाले में जो वर्दीधारी उन पर रॉब जमाते हैं. रात के अंधेरे में वही उन्हें बड़े आराम से जाने देते हैं. पहले तो ये खेल दिन के उजाले में भी चलता था. लेकिन पिछले कुछ दिनों में कुछ वाहन जब्ती की कार्रवाई हुई. जिसके बाद बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है.
ये भी पढ़ें-मंत्री सरयू राय ने जिले में विकास कार्यो का लिया जायजा, DC के साथ की बैठक
प्रति दिन 50 ट्रैक्टर उठता है बालू
जानकारी के अनुसार अब दिन के उजाले की जगह रात के अंधेरे में यह बड़े पैमाने पर चल रहा है. गोड्डा के सुंदर नदी से प्रति दिन 50 ट्रैक्टर इस काम में रात के 9 बजे से लग जाते हैं और ये खेल दिन निकलने से पहले तक खाकी वर्दीधारी की देख-रेख में चलता है. प्रति ट्रैक्टर तीन बार बालू का उठाव होता है और इसके लिए हर ट्रिप में तय राशि की उगाही होती है. जहां न केवल झारखंड के बल्कि बिहार के भागलपुर जिले के सनहौला से भी बड़ी संख्या में ट्रैक्टर आते हैं.
पूर्व विधायक ने स्थानीय जनप्रतिनिधि पर लगाया आरोप
वहीं, इस पूरे मामले पर हनवारा थाना प्रभारी कुछ बोलने को तैयार नही हैं. दूसरी ओर बालू उठाव में शामिल एएसआई रात के अंधेरे में कहते है कि उन्हें कोई बालू उठाता दिखाई नहीं देता. इस मामले में पूर्व विधायक संजय यादव का कहना है कि यह सब स्थानीय जनप्रतिनिधि के कारण हो रहा है. उन्होंने इसके लिए प्रशासन पर आरोप लगाते हुए सिस्टम को फेल बताया.