गोड्डाः जिले में लगातार हो रही दुष्कर्म की घटनाओं पर भाजपा नेता सह पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू ने राज्य सरकार पर प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं बची है. सीएम हेमंत सोरेन के क्षेत्र में हो रहे सामूहिक दुष्कर्म की वारदात और इस तरह की घटना के पीछे जेएमएम और कांग्रेस के लोग हैं.
कानून व्यवस्था नाम की चीज समाप्त
गोड्डा के सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र में दिव्यांग नाबालिग आदिवासी लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चार में से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की त्वरित कार्रवाई को भाजपा नेता और पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू ने सराहना की है. लेकिन गोड्डा जिले में लगातार हो रही दुष्कर्म की घटना पर कहा कि ये बात साफ है कि झारखंड में कानून व्यवस्था नाम की चीज समाप्त हो गई है. उन्होंने गोड्डा जिले के बलबड्डा, ललमटिया में हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना के साथ साध्वी गैंगरेप कांड का उल्लेख किया.
और पढ़ें- झारखंड के 1 लाख 36 हजार परीक्षार्थी कर रहे परीक्षा का इंतजार, राज्य सरकार की हरी झंडी का है इंतजार
वहीं, सुंदरपहाड़ी में दिव्यांग आदिवासी नाबालिग के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर कहा कि ये सब कुछ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधानसभा क्षेत्र में घटी है. साथ ही उन्होंने सीधे-सीधे इस तरह की घटना के पीछे झामुमो और कांग्रेस के लोगों के हाथ होने का भी आरोप लगाया है. हेमलाल मुर्मू कभी शिबू सोरेन के करीबी रहे थे और झामुमो से ही विधायक और सांसद के साथ-साथ मंत्री भी रह चुके हैं.