ETV Bharat / state

कांग्रेस ने कहा 'हेमंत ही होंगे गठबंधन के नेता, रघुवर होंगे तड़ीपार'

कांग्रेस झारखंड में गठबंधन को लेकर संजीदा लग रही है और मान रही है कि हेमंत सोरेन ही गठबंधन के नेता होंगे. वहीं रघुवर पर हमलावर होते हुए कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता राजेश ठाकुर ने कहा कि भाजपा 65 पार नहीं तड़ीपार होगी.

रघुवर होंगे तड़ीपार - कांग्रेस
author img

By

Published : Sep 16, 2019, 5:43 PM IST

गोड्डा: झारखंड में आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक तापमान चढ़ने लगा है. सभी पार्टीयां धीरे-धीरे ही सही अपना पत्ता खोलने लगी हैं. गोड्डा में कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने इशारों हीं इशारों में साफ कर दिया कि गठबंधन का नेता हेमंत सोरेन ही होंगे.

वीडियो में देखिये पूरी रिपोर्ट

वहीं भाजपा पर हमलावर होते हुए उन्होंने कहा इस कि भाजपा 65 पार नहीं, रघुवर तड़ीपार होंगे. कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा महागठबंधन के सभी घटक दल नेता मिल बैठकर में सीटों का बटवारा कर लेंगे और गठबंधन का नेता कौन होगा इसका भी चुनाव हो जायेगा. वैसे उन्होंने इशारों में कहा कि चुकी हेमंत सोरेन नेता प्रतिपक्ष हैं तो ऐसे में वे घटक के स्वाभाविक रूप से नेता है.

वहीं भाजपा को लेकर कहा कि बीजेपी का इस बार का जुमला '65 पार' नहीं चलेगा. रघुवर तड़ीपार होंगे. वही देश की अर्थव्यवस्था व बेरोजगारी के साथ मोटर व्हेकिल एक्ट में जनता को परेशान करने की सरकार की नीति को जन विरोधी करार दिया.

अब देखना ये होगा कि महागठबंधन में बगैर खटपट सब ठीक होता है या नहीं. और महागठबंधन के सारे दल मिलकर रघुवर पर हमला बोलते हैं या फिर अपनी डफली अपना रंग के तर्ज़ पर काम करते हैं.

गोड्डा: झारखंड में आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक तापमान चढ़ने लगा है. सभी पार्टीयां धीरे-धीरे ही सही अपना पत्ता खोलने लगी हैं. गोड्डा में कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने इशारों हीं इशारों में साफ कर दिया कि गठबंधन का नेता हेमंत सोरेन ही होंगे.

वीडियो में देखिये पूरी रिपोर्ट

वहीं भाजपा पर हमलावर होते हुए उन्होंने कहा इस कि भाजपा 65 पार नहीं, रघुवर तड़ीपार होंगे. कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा महागठबंधन के सभी घटक दल नेता मिल बैठकर में सीटों का बटवारा कर लेंगे और गठबंधन का नेता कौन होगा इसका भी चुनाव हो जायेगा. वैसे उन्होंने इशारों में कहा कि चुकी हेमंत सोरेन नेता प्रतिपक्ष हैं तो ऐसे में वे घटक के स्वाभाविक रूप से नेता है.

वहीं भाजपा को लेकर कहा कि बीजेपी का इस बार का जुमला '65 पार' नहीं चलेगा. रघुवर तड़ीपार होंगे. वही देश की अर्थव्यवस्था व बेरोजगारी के साथ मोटर व्हेकिल एक्ट में जनता को परेशान करने की सरकार की नीति को जन विरोधी करार दिया.

अब देखना ये होगा कि महागठबंधन में बगैर खटपट सब ठीक होता है या नहीं. और महागठबंधन के सारे दल मिलकर रघुवर पर हमला बोलते हैं या फिर अपनी डफली अपना रंग के तर्ज़ पर काम करते हैं.

Intro:कंवरेस झारखंड में गठबंधन को लेकर संजीदा लग रही है और मां रही है कि हेमंत सोरेन ही गठबंधन के नेता होंगे।तो रघुवर पर हमलावर होते हुए कहा कि भाजपा 65 पार नही तड़ीपार होगीBody:झारखंड में आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक तापमान चढ़ने लगा है और पार्टी नेता धीरे धीरे ही सही अपना पत्ता खोलने लगी है।गोड्डा में कांग्रेस के प्रदेध प्रवक्ता ने इशारो इशारों में साफ कर दिया कि गठबंधम का नेता हेमंत सोरेन ही होगा,वहीं भाजपा पर हमलावर होते हुए कहा इस कि भाजपा 65 पार नहीं रघुबर तड़ीपार होंगे।
कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश ठाकुर ने कहा महागठबंधन के सभी घटक दल नेता मिल बैठकर तय कर लेंगे की कौन कितने सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और और गठबंधन का नेता कौन होगा।उन्होंने इशारो इशारों में या कहा कि चुकी हेमंत सोरेन नेता प्रतिपक्ष है ऐसे में वे घटक के स्वाभाविक रूप से नेता है।
वही भाजपा पर कांग्रेस तल्ख दिखी और कहा इस भाजपा का जुमला इस बार जुमला 65 पार का नही चलेगा,रघुबर तड़ीपार होगा।वही कहा रघुबर दास को लगने लगा है कि जनता मन बना चुकी है कि उसे बेघर करने वाली है यही कारण है कि वो घर रघुबर के नारे लगा रही है।
वही देश की अर्थव्यवस्था व बेरोजगारी के साथ मोटर व्हेकिल एक्ट में जनता को परेशान करने सरकार की नीति को जन विरोधी करार दिया।
Bt-राजेश ठाकुर-प्रदेश प्रवक्ता,कांग्रेसConclusion:अब देखने लायक बात होगी महागठबंधन में बगैर खटपट सब ठीक जो जाता है।और रघुबर पर मिलकर हमला बोलते है या फिर अपनी डफली अपना रंग के तर्ज़ पर काम करते है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.