गोड्डाः होली के मौके पर गोड्डा पुलिस ने लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे रंगों के त्योहार को आपसी सौहार्द्रपूर्ण माहौल में मनाएं. वहीं उन्होंने कहा कि डीजे बजाने पर पूरी तरह से पाबंदी होगी. जबकि शराब की बिक्री और इस्तेमाल पर रोक रहेगी.
गोड्डा में होली को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. वहीं शराब और डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है. होली के मौके पर जिला पुलिस कप्तान शैलेंद्र वर्णवाल ने जिलावासियों को इसकी शुभकामना देते हुए कहा कि वे आपसी भाईचारे और सौहार्द्र के साथ होली का त्योहार मनाएं. उन्होंने कहा कि हुड़दंगियों से पुलिस सख्ती से निबटेगी. इसके साथ ही कहा कि किसी भी तरह की गलत हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी. होली के दौरान शराब और डीजे पर पूरी तरह से मनाही होगी.
ये भी पढ़ें- 4 लोगों के चीन से वापसी पर स्वास्थ्य विभाग सतर्क, जिला प्रशासन ने पूरी की तैयारी
इस मौके पर सोशल मीडिया पर भी विशेष नजर रखी जा रही है. इस बात को लेकर भी विशेष हिदायत दी गयी है कि कोई भी ऐसा भड़काऊ पोस्ट न करें, जिससे आपसी सौहार्द्र बिगड़ने का खतरा हो. ऐसा किये जाने पर उनके विरुद्ध पुलिस कार्रवाई करेगी.