गोड्डा: जिला पुलिस ने बड़ी सफलता पाई है. पुलिस ने बैंक ग्राहक लुटेरे गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो अपराधियों को धर दबोचा है. वहीं दो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. ये दोनों ही अपराधी जिले में हाल में हुए कई लूटकांड में शामिल थे. गिरफ्तार अपराधियों में से एक महगामा थाना क्षेत्र के लौंगाय का मिनहाज है और दूसरा भागलपुर के संधोल का गफ्फार है. पुलिस ने इनके पास से 11000 रुपया नकद भी बरामद किया है.
किन-किन कांडों में शामिल है यह गिरोह
- पहली घटना जुलाई माह में हुई थी. इसमें इन दोनों ने एक मौलाना को अपना शिकार बनाया था. जो बैंक से एक लाख रुपये निकालकर जा रहा था. इसी दौरान केंचुआ मोड़ के पास अपराधियों ने छिनतई की घटना को अंजाम दिया.
- दूसरी घटना को अगस्त माह में अंजाम दिया गया. इसमें उन्होंने एक महिला बबीता देवी को अपना शिकार बनाते हुए, उससे 40 हजार रुपए लूट लिए. महिला ग्रामीण बैंक से पैसे निकालकर घर की ओर जा रही थी.
- तीसरी घटना की शिकायत थाने में नहीं की गई है. हालांकि घटना पुलिस के संज्ञान में आ गया. इस घटना में एक व्यक्ति से 9000 रुपए की छिनतई की गई थी.
- चौथी घटना मोटरसाइकिल चोरी से संबंधित है.
यह भी पढ़ें- गोड्डा पुलिस की बड़ी सफलता, अपराध की योजना बना रहे तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार
क्या कह रहे हैं एसपी
मामले पर एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने कहा कि यह एक अंतरराज्यीय गिरोह है. ये पूरे सुनियोजित तरीके से घटना को अंजाम देते थे. बैंक पर पहले निगरानी रखी जाती, फिर जिसके पास नकद ज्यादा होने का इन्हें आभास होता उसका पीछा कर घटना को अंजाम देते थे. दोनों ही अपराधियों ने मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. वहीं गिरोह के और दो सदस्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.