गोड्डाः गोड्डा पुलिस ने चिट फंड कंपनी (chit fund company in Godda) के नाम पर ठगी करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये लोग फर्जी कंपनी बनाकर लोगों से ठगी करते थे. 6 साल पहले पुलिस को शिकायत मिली तो चिट फंड कंपनी संचालित करने वाले पांचों आरोपी फरार हो गए. लेकिन पुलिस कार्रवाई में जुटी थी. पुलिस ने पांच आरोपियों को 6 साल बाद राज्य के अलग अलग जगहों से गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ेंः गोड्डा में लूट और चोरी को अंजाम देने वाले गिरोह का भंडाफोड़, लूटे गए सामान के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि गोड्डा नगर थाने में साल 2016 में गबन का मामला दर्ज कराया गया. इस मामले में संजय कुमार सिंह, संजय पासवान, मनोज कुमार सिंह और संजीव सहाय को धनबाद से गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही आशीष सिंह को हजारीबाग से गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है.