गोड्डा: पूरी दुनिया में कोरोना का कहर जारी है. भारत में भी 21 दिनों का लॉकडाउन है. ऐसे में सभी अपने-अपने तरीके से लोगों को इस बात का संदेश दे रहे हैं कि वे अपने-अपनों के लिए लॉकडाउन का पालन करें. ऐसे में गोड्डा के पुलिस उपाधीक्षक कामेश्वर कुमार सिंह अपनी गायकी के माध्यम से जिले, राज्य और देश के लोगों से आह्वान कर रहे हैं कि वे इसका अनुपालन करें.
उन्होंने अपनी गीतों से ये संदेश देने का प्रयास किया है कि कोरोना से भयभीत होने की जरूरत नहीं है. उन्होंने लोगों को चेताया भी है और कहा कि लॉकडाउन तोड़ना भारी पड़ सकता है. बस ये कुछ दिनों की बात है. दरअसल, कामेश्वर कुमार सिंह काव्य पाठ के शौकीन रहे हैं और वे कई मंचों पर अपनी प्रस्तुति देते रहे हैं. वहीं, उन्होंने कोरोना से जूझ रहे लोगों को अपने तरीके से जागरूक करने का प्रयास किया है.