ETV Bharat / state

गोड्डा प्रीमियर लीग-6 के फाइनल में गोड्डा ब्लास्टर ने तीसरी बार जीता खिताब, उपविजेता बनी मुम्बई की टीम - Godda Blaster team of godda

गोड्डा में आयोजित जीपीएल सीजन 6 के फाइनल में गोड्डा ब्लास्टर ने अपनी जीत दर्ज कर ली. गोड्डा ब्लास्टर की टीम ने आर के म्यूजिक मुम्बई की टीम को हराकर तीसरी बार खिताब पर अपना कब्जा किया.

Godda Blaster won for the third time in the final of the Godda Premier League Season Six
विजेता टीम गोड्डा ब्लास्टर
author img

By

Published : Feb 17, 2020, 2:14 PM IST

गोड्डा: जिले के गांधी मैदान में आयोजित जीपीएल सीजन 6 का फाइनल मैच खेला गया, जिसमें गोड्डा ब्लास्टर की टीम ने आर के म्यूजिक मुम्बई की टीम को हराकर तीसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया. गोड्डा में आयोजित जीपीएल सीजन सिक्स में कुल छह टीमों ने हिस्सा लिया था.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-कब तक कलंकित होगा शिक्षा विभाग? चतरा में आठवीं कक्षा की छात्रा बनी गर्भवती

सप्ताह भर चलने वाले इस मुकाबले का फाइनल गोड्डा ब्लास्टर और आर के म्यूजिक मुंबई के बीच खेला गया. निर्णायक मुकाबले में गोड्डा ब्लास्टर की टीम ने आर के म्यूजिक मुम्बई को 41 रनों से पराजित किया. पहले खेलते हुए गोड्डा ब्लास्टर की टीम ने 157 रन निर्धारित ओवर में बनाए. प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सीरीज का खिताब ऋषिकांत को मिला. वहीं, बेस्ट बैट्स्मैन आजाद और बेस्ट बॉलर का खिताब हर्षित झा को दिया गया. प्रतियोगिता के चैंपियन टीम को 51 हजार और उपविजेता टीम को 31 हजार का पुरस्कार दिया गया.

गोड्डा: जिले के गांधी मैदान में आयोजित जीपीएल सीजन 6 का फाइनल मैच खेला गया, जिसमें गोड्डा ब्लास्टर की टीम ने आर के म्यूजिक मुम्बई की टीम को हराकर तीसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया. गोड्डा में आयोजित जीपीएल सीजन सिक्स में कुल छह टीमों ने हिस्सा लिया था.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-कब तक कलंकित होगा शिक्षा विभाग? चतरा में आठवीं कक्षा की छात्रा बनी गर्भवती

सप्ताह भर चलने वाले इस मुकाबले का फाइनल गोड्डा ब्लास्टर और आर के म्यूजिक मुंबई के बीच खेला गया. निर्णायक मुकाबले में गोड्डा ब्लास्टर की टीम ने आर के म्यूजिक मुम्बई को 41 रनों से पराजित किया. पहले खेलते हुए गोड्डा ब्लास्टर की टीम ने 157 रन निर्धारित ओवर में बनाए. प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सीरीज का खिताब ऋषिकांत को मिला. वहीं, बेस्ट बैट्स्मैन आजाद और बेस्ट बॉलर का खिताब हर्षित झा को दिया गया. प्रतियोगिता के चैंपियन टीम को 51 हजार और उपविजेता टीम को 31 हजार का पुरस्कार दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.