ETV Bharat / state

मेहरमा ब्लॉक के होमगार्ड्स पर मूक बधिर से गैंगरेप का आरोप, रघुवर ने साधा सरकार पर निशाना - पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास

गोड्डा के मेहरमा प्रखंड कार्यालय में तैनात दो होमगार्ड पर एक मूक बधिर महिला ने सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है. मेहरमा थाने में रिपोर्ट लिखाई गई है. इधर, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने घटना को लेकर झारखंड की हेमंत सरकार पर निशाना साधा है.

gang rape from deaf and dumb in godda allegations on home guards of Meharma block office
मेहरमा प्रखंड कार्यालय के होमगार्डों पर गैंगरेप का आरोप
author img

By

Published : Oct 18, 2021, 7:51 PM IST

Updated : Oct 18, 2021, 9:12 PM IST

गोड्डा: मेहरमा प्रखंड कार्यालय में तैनात दो होमगार्ड्स पर एक मूक बधिर महिला ने सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है. महिला वारदात के वक्त प्रखंड कार्यालय के पास बकरी चराने गई थी. वह इशारों में हैवानियत की दास्तान बता रही है. मेहरमा थाने में इसकी रिपोर्ट लिखाई गई है. आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में झारखंड के मजदूरों के साथ मारपीट मामला: घर वापसी की मची होड़, सरकार की पहल पर मिल रहा बकाया


जानकारी के मुताबिक एक विधवा महिला मेहरमा प्रखंड कार्यालय परिसर के पास बकरी चराने के लिए गई थी. यहां उसके साथ प्रखंड कार्यालय में तैनात दो होमगार्ड सुरक्षाकर्मियों ने वारदात को अंजाम दिया गया. महिला मूक बधिर है, इस कारण वो अपनी बात को संकेत से ही बता पा रही है. घटना के वक्त महिला की नाबालिग बेटी भी मौके पर ही मौजूद थी. लेकिन आरोपियों ने उसे डराकर चुप करा दिया. मामले के सामने आने पर पुलिस छानबीन में जुट गई है.

विशेषज्ञ की ली जा रही मदद

पुलिस के मुताबिक मूक बधिर महिला अपनी बात सही ढंग से नहीं बता पा रही है, इसीलिए विशेषज्ञ की मदद ली जा रही है. इधर पुलिस ने आरोपी होमगार्ड जवानों को हिरासत में ले लिया है. मामले की जांच की जा रही है.

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना

इधर घटना को लेकर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रदेश की हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. रघुवर दास ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा है कि शर्मनाक! अपराधियों में शासन का भय नहीं है. झारखंड में हर दिन बेटियों की अस्मत लूटी जा रही है और हेमंत सरकार हाथ पर हाथ धरकर बैठी है. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि आदिवासियों के नाम पर वोट बटोरकर सत्ता में आई हेमंत सोरेन सरकार में सबसे ज्यादा प्रताड़ित आदिवासी, दलित बच्चियां ही हैं.

गोड्डा: मेहरमा प्रखंड कार्यालय में तैनात दो होमगार्ड्स पर एक मूक बधिर महिला ने सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है. महिला वारदात के वक्त प्रखंड कार्यालय के पास बकरी चराने गई थी. वह इशारों में हैवानियत की दास्तान बता रही है. मेहरमा थाने में इसकी रिपोर्ट लिखाई गई है. आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में झारखंड के मजदूरों के साथ मारपीट मामला: घर वापसी की मची होड़, सरकार की पहल पर मिल रहा बकाया


जानकारी के मुताबिक एक विधवा महिला मेहरमा प्रखंड कार्यालय परिसर के पास बकरी चराने के लिए गई थी. यहां उसके साथ प्रखंड कार्यालय में तैनात दो होमगार्ड सुरक्षाकर्मियों ने वारदात को अंजाम दिया गया. महिला मूक बधिर है, इस कारण वो अपनी बात को संकेत से ही बता पा रही है. घटना के वक्त महिला की नाबालिग बेटी भी मौके पर ही मौजूद थी. लेकिन आरोपियों ने उसे डराकर चुप करा दिया. मामले के सामने आने पर पुलिस छानबीन में जुट गई है.

विशेषज्ञ की ली जा रही मदद

पुलिस के मुताबिक मूक बधिर महिला अपनी बात सही ढंग से नहीं बता पा रही है, इसीलिए विशेषज्ञ की मदद ली जा रही है. इधर पुलिस ने आरोपी होमगार्ड जवानों को हिरासत में ले लिया है. मामले की जांच की जा रही है.

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना

इधर घटना को लेकर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रदेश की हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. रघुवर दास ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा है कि शर्मनाक! अपराधियों में शासन का भय नहीं है. झारखंड में हर दिन बेटियों की अस्मत लूटी जा रही है और हेमंत सरकार हाथ पर हाथ धरकर बैठी है. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि आदिवासियों के नाम पर वोट बटोरकर सत्ता में आई हेमंत सोरेन सरकार में सबसे ज्यादा प्रताड़ित आदिवासी, दलित बच्चियां ही हैं.

Last Updated : Oct 18, 2021, 9:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.