ETV Bharat / state

Crime News Godda: गोड्डा में बैंक आये युवक को झांसे में लेकर लेकर 32 हजार रुपए ले भागे उचक्के, पथरगामा में शख्स का रुपए से भरा झोला उड़ाया

गोड्डा में चोर-उचक्के काफी सक्रिय हो गए हैं. उचक्कों के निशाने पर अब बैंक ग्राहक आ गए हैं. गोड्डा जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्र में दो वारदातें हुई हैं. जिसमें पहले मामले में उचक्कों ने बैंक में एक शख्स को झांसे में लेकर उसके 32 हजार रुपए उड़ा लिए. वहीं दूसरे मामले में उचक्के एक शख्स के 39 हजार रुपए झटक कर फरार हो गए.

http://10.10.50.75//jharkhand/07-July-2023/jh-god-01-banklootera-avo-jh10020_07072023083558_0707f_1688699158_350.jpg
Fraud Of Money From Young Man In Godda
author img

By

Published : Jul 7, 2023, 6:14 PM IST

गोड्डा: शहर के नगर थाना क्षेत्र के आरबी कॉम्प्लेक्स स्थित झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक शाखा गोड्डा पहुंचे घनश्याम साह नामक युवक से दो अज्ञात अपराधियों ने 32000 रुपए की ठगी की है. पुलिस की पूछताछ में पीड़ित युवक ने बताया कि वह ग्रामीण बैंक में पर्ची भर रहा था. उसी दौरान दो युवक घनश्याम के पास पहुंचे और अपना भी पर्ची भर देने की बात कही. बातों ही बातों में दोनों युवकों ने घनश्याम को बताया कि वे पटना से डेढ़ लाख रुपए चोरी कर के लाए हैं, जिसे पीएनबी शाखा में जमा करना है. उन्होंने कहा कि बैंक में जाने से पकड़े जाने का डर है. इसलिए यदि आप पीएनबी में पैसा जमा कर दें तो आपको भी कुछ पैसा देंगे. दोनों युवकों की बातें सुनकर घनश्याम उनके झांसे में आ गया और ग्रामीण बैंक से निकलकर हटिया चौक स्थित पीएनबी शाखा पहुंच गया.

ये भी पढ़ें-बैंक में चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार, एसबीआई ब्रांच में की थी चोरी

सादा कागज का बंडल थमा कर ले उड़े 32 हजार रुपएः दोनों युवकों ने घनश्याम को प्लास्टिक और रुमाल में बांध कर एक पैकेट दिया और कहा कि इसमें डेढ़ लाख रुपए हैं. यदि तुम इसे बैंक में जमा करा दो तो तुम्हें आठ हजार रुपए देगें, लेकिन तुम्हारे पास जो 32 हजार रुपए है उसे दे दो. जब पैसे जमा कर लौटोगे तो तुम्हें 40 हजार रुपए दे देंगे. जिसके बाद घनश्याम अपने 32 हजार रुपए अनजान दो युवकों को सौंप कर उनके द्वारा दिया गया बंडल लेकर बैंक के अंदर दाखिल हुआ. बैंक के अंदर पहुंचने के बाद उसने बंडल को खोल कर देखा तो उसके होश उड़ गए. जिसे अनजान युवकों ने रुपए का बंडल कह कर घनश्याम को सौंपा था, वह कागज का बंडल निकला. इसके बाद घनश्याम फौरन दौड़ता हुआ बैंक के बाहर निकला तो अज्ञात दोनों व्यक्ति गायब थे. इसके बाद घनश्याम को अहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गया है. इसके बाद उसने घर में डांट पड़ने की डर से बहाना बनाया कि अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर रुपए छीन लिए. जिसके बाद पुलिस की पूछताछ में पूरा मामला उजागर हुआ. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जारी करते हुए अपराधियों की पहचान और सावधान रहने की अपील की है.

पथरगामा में झोले में रखा 39 हजार लेकर भागे उचक्के, पुलिस ने दबोचाः वहीं दूसरी घटना पथरगामा थाना क्षेत्र की है. जहां एक व्यक्ति 39 हजार रुपए की बैंक से निकासी कर रुपए को झोले में रख कर जा रहा था. रास्ते में वह साइकिल रोक कर किसी से बात करने लगा. इसी दौरान बाइक से पीछा कर रहे दो बदमाश उसके पास पहुंचे और साइकिल की हैंडिल में टंगा रुपए से भरा झोला लेकर फरार हो गए. शोर मचाने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और अपराधियों का पीछा कर एक को धर दबोचा. फिर गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर उसके दूसरे साथी को भी पुलिस ने आसानी से पकड़ लिया. दोनों युवक बिहार के कटिहार जिले हैं और कोढ़ा गैंग के सदस्य हैं. आरोपियों में किशन यादव और प्रेम कुमार यादव शामिल है. गौरतलब हो कि कोढ़ा गैंग के कई अपराधियों को पुलिस ने पूर्व में भी गिरफ्तार किया है.

गोड्डा: शहर के नगर थाना क्षेत्र के आरबी कॉम्प्लेक्स स्थित झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक शाखा गोड्डा पहुंचे घनश्याम साह नामक युवक से दो अज्ञात अपराधियों ने 32000 रुपए की ठगी की है. पुलिस की पूछताछ में पीड़ित युवक ने बताया कि वह ग्रामीण बैंक में पर्ची भर रहा था. उसी दौरान दो युवक घनश्याम के पास पहुंचे और अपना भी पर्ची भर देने की बात कही. बातों ही बातों में दोनों युवकों ने घनश्याम को बताया कि वे पटना से डेढ़ लाख रुपए चोरी कर के लाए हैं, जिसे पीएनबी शाखा में जमा करना है. उन्होंने कहा कि बैंक में जाने से पकड़े जाने का डर है. इसलिए यदि आप पीएनबी में पैसा जमा कर दें तो आपको भी कुछ पैसा देंगे. दोनों युवकों की बातें सुनकर घनश्याम उनके झांसे में आ गया और ग्रामीण बैंक से निकलकर हटिया चौक स्थित पीएनबी शाखा पहुंच गया.

ये भी पढ़ें-बैंक में चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार, एसबीआई ब्रांच में की थी चोरी

सादा कागज का बंडल थमा कर ले उड़े 32 हजार रुपएः दोनों युवकों ने घनश्याम को प्लास्टिक और रुमाल में बांध कर एक पैकेट दिया और कहा कि इसमें डेढ़ लाख रुपए हैं. यदि तुम इसे बैंक में जमा करा दो तो तुम्हें आठ हजार रुपए देगें, लेकिन तुम्हारे पास जो 32 हजार रुपए है उसे दे दो. जब पैसे जमा कर लौटोगे तो तुम्हें 40 हजार रुपए दे देंगे. जिसके बाद घनश्याम अपने 32 हजार रुपए अनजान दो युवकों को सौंप कर उनके द्वारा दिया गया बंडल लेकर बैंक के अंदर दाखिल हुआ. बैंक के अंदर पहुंचने के बाद उसने बंडल को खोल कर देखा तो उसके होश उड़ गए. जिसे अनजान युवकों ने रुपए का बंडल कह कर घनश्याम को सौंपा था, वह कागज का बंडल निकला. इसके बाद घनश्याम फौरन दौड़ता हुआ बैंक के बाहर निकला तो अज्ञात दोनों व्यक्ति गायब थे. इसके बाद घनश्याम को अहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गया है. इसके बाद उसने घर में डांट पड़ने की डर से बहाना बनाया कि अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर रुपए छीन लिए. जिसके बाद पुलिस की पूछताछ में पूरा मामला उजागर हुआ. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जारी करते हुए अपराधियों की पहचान और सावधान रहने की अपील की है.

पथरगामा में झोले में रखा 39 हजार लेकर भागे उचक्के, पुलिस ने दबोचाः वहीं दूसरी घटना पथरगामा थाना क्षेत्र की है. जहां एक व्यक्ति 39 हजार रुपए की बैंक से निकासी कर रुपए को झोले में रख कर जा रहा था. रास्ते में वह साइकिल रोक कर किसी से बात करने लगा. इसी दौरान बाइक से पीछा कर रहे दो बदमाश उसके पास पहुंचे और साइकिल की हैंडिल में टंगा रुपए से भरा झोला लेकर फरार हो गए. शोर मचाने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और अपराधियों का पीछा कर एक को धर दबोचा. फिर गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर उसके दूसरे साथी को भी पुलिस ने आसानी से पकड़ लिया. दोनों युवक बिहार के कटिहार जिले हैं और कोढ़ा गैंग के सदस्य हैं. आरोपियों में किशन यादव और प्रेम कुमार यादव शामिल है. गौरतलब हो कि कोढ़ा गैंग के कई अपराधियों को पुलिस ने पूर्व में भी गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.