गोड्डा: जिले के मेहरमा प्रखंड के खिरोधी ग्राम में बीती रात आग लगने से 5 घर जल गए. खिरोधी स्थित दलित टोले में आग लगी. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पांच दलित परिवरों का घर आग की चपेट में आया है. जिसमें हजारों की संपत्ति जलने का अनुमान है.
पांच लोगों का घर जलकर खाक
ग्रामीणों की तरफ से आग पर काबू पाया गया. मनोज मुसहर, सुरेंद्र मुसहर, दिनेश मुसहर, कुष्मी मुसहर और अंजनी मुसहर का घर अग्निकांड में जला है. ग्रामीणों ने अगर सही समय पर आग बुझाने की कोशिश न की होती तो ओर भी कई घरों को जलने से कोई नहीं बचा पाता.