गोड्डा: लॉकडाउन के दौरान लोगों को रोजमर्रा की परेशानी तो हो ही रही है. इस वजह से लोग मानसिक रूप से भी बीमार हो रहे हैं. ऐसे में गोड्डा की एक इंजीनियरिंग की छात्रा चौथी मंजिल पर चढ़कर चिल्ला रही थी कि मुझे यूपीएससी की परीक्षा देनी है. मुझे प्रशिक्षु आईएएस से मिलवाओ.
चौथी मंजिल से कूदने की धमकी
लॉकडाउन के कारण घर में रहने से आम लोगों को खाने पीने की परेशानी हो रही है, साथ ही लॉकडाउन का समय बढ़ने के कारण लोगों को मानसिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है. गोड्डा के गंगटा चौक के एक घर से अजीबो-गरीब वाकया सामने आया, जहां एक लड़की अपने घर की चौथी मंजिल पर चढ़ गई और कूदने की जिद करने लगी. देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई.
ये भी पढ़ें-साहिबगंजः CM की छवि खराब करने के मामला, 2 पत्रकार समेत 5 गिरफ्तार
मानसिक स्थिति खराब
लड़की बार-बार कह रही थी कि वो इंजीनियरिंग की अंतिम साल की छात्रा है और वह एपीयरिंग स्टूडेंट के रूप में यूपीएससी की परीक्षा में शामिल होना चाहती है, लेकिन कोरोना के कारण घर मे बंद रखी गई है. जिससे उसकी मानसिक स्थिति खराब हो रही है और घरवाले लगातार कई दिनों से जादू टोना, झाड़फूंक करवा रहे हैं. लड़की बार-बार गोड्डा के प्रशिक्षु आइएएस ऋतुराज से मिलने की जिद कर रही थी और कह रही थी कि कि वो आइएएस है और उसकी परेशानी को हल कर सकते हैं.
अजीबो-गरीब हरकत
इधर, लड़की के घरवाले परेशान हैं. उनका कहना है कि एक तरफ लॉकडाउन है और दूसरी तरफ पिछले एक हफ्ते से लड़की अजीबो-गरीब हरकत कर रही है, जिससे वो काफी परेशानी में हैं. कहीं उसका ईलाज करवाने भी नहीं ले जा पा रहे हैं. लड़की को काफी मुश्किल से समझा बुझाकर कर छत से उतारा गया और फिर प्रशिक्षु आईएएस ऋतुराज से मिलवाकर उसकी कॉउंसलिंग की गई.