ETV Bharat / state

गोड्डा: इंजीनियर की पिटाई से बिहार में हुई मौत, सांसद-विधायक ने कहा परिवार को दिलाएंगे न्याय - गोड्डा क्राइम न्यूज

भागलपुर में गोड्डा के इंजीनियर आशुतोष की पुलिस की पिटाई से हुई मौत के बाद लोगों मे आक्रोश दिखाने को मिल रहा है. इस मामले में सांसद-विधायक ने दोषी पुलिस पर कड़ी कार्रवाई कराने और परिवार को न्याय दिलाने का वादा किया है.

engineer-ashutosh-died-due-to-police-beating-in-godda
क्रिकेटर और सॉफ्टवेयर इंजीनियर आशुतोष पाठक
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 7:06 AM IST

गोड्डा: जिले के होनहार क्रिकेटर और सॉफ्टवेयर इंजीनियर आशुतोष पाठक की भागलपुर के बिहपुर में दुर्गापूजा के दौरान मामूली विवाद पर पिटाई से मौत हो गई. इसके बाद से ही लोगों में आक्रोश देखेने को मिल रहा है. हालांकि इस मामले में आरोपी पुलिस पदाधिकारी को निलंबित कर दिया गया है, उनपर हत्या का मामला भी दर्ज कराया गया है.

गोड्डा कॉलेज में गणित के प्रोफेसर रहे अजय पाठक के पुत्र सॉफ्टवेयर इंजीनियर आशुतोष पाठक की बिहार के भागलपुर जिले के बिहपुर में पुलिस पिटाई से मौत हो गई. घटना से लोग मर्माहत है. वहीं लोग पुलिस के अमानवीय कृत्य को लेकर गुस्से में हैं. वहीं इस पूरे मामले पर गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे और महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने भागलपुर पुलिस के अमानवीय कृत्य की निंदा करते हुए दोषी पुलिस अधिकारी और कर्मी के ऊपर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.


कहासुनी पर पहले बैरियर पर पीटा फिर थाने में
मालूम हो कि नवरात्र के नवमी को आशुतोष पाठक अपने ससुराल बिहपुर थाना के मरपा गांव स्थित दुर्गा मंदिर में दर्शन करने के लिए अपनी पत्नी और डेढ़ साल की बेटी के साथ गया था. इसी दौरान बैरियर पर पुलिस से कुछ कहासुनी हो गई. आरोप है कि. इस पर मौके पर तैनात थानेदार ने अपने तीन चार पुलिस के जवानों के साथ वहीं पत्नी बच्चे के सामने ही उसकी पिटाई कर दी. उसके बाद आशुतोष पाठक को थाने ले गई और फिर उसकी पिटाई की. जहां उसकी मौत हो गई. हालांकि पुलिस की तरफ से अस्पताल ले जाने की औपचारिकता पूरी की गई. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. इधर इस पूरी घटना के बाद बिहपुर में परिजनों ने विरोध जताया. इसके बाद आरोपी थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें-गुमलाः बाघमुंडा जलप्रपात में डूबी मासूम का नहीं मिला सुराग, NDRF की टीम वापस लौटी


पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई का भरोसा
इस पूरी घटना से गोड्डा के लोग काफी दुखी हैं. क्योंकि आशुतोष भागलपुर जिला के अनादिपुर गांव का निवासी था. लेकिन गोड्डा जिला के सैदापुर गांव में ननिहाल होने के कारण वह यहीं रहता था. गोड्डा शजर के शिवपुर मोहल्ले में आशुतोष पाठक के पिता और नाना-नानी रहते थे. वहीं आशुतोष के पिता अजय पाठक गोड्डा कॉलेज मे गणित के प्राध्यापक थे. जिनका निधन दो साल पूर्व हुआ है. आशुतोष खुद एक अच्छा क्रिकेट का खिलाड़ी भी रहा है. उसने गोड्डा जिले को रिप्रेजेंट किया है. इस पूरे मामले पर महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने कहा है कि ये बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कैसा सुशासन है. वहां जंगलराज है. वहीं कहा कि दोषी पुलिसकर्मी को सजा दिलाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे. वहीं गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने आशुतोष पाठक के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें न्याय दिलाने और दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कड़ी कर्रवाई का भरोसा दिलाया.

गोड्डा: जिले के होनहार क्रिकेटर और सॉफ्टवेयर इंजीनियर आशुतोष पाठक की भागलपुर के बिहपुर में दुर्गापूजा के दौरान मामूली विवाद पर पिटाई से मौत हो गई. इसके बाद से ही लोगों में आक्रोश देखेने को मिल रहा है. हालांकि इस मामले में आरोपी पुलिस पदाधिकारी को निलंबित कर दिया गया है, उनपर हत्या का मामला भी दर्ज कराया गया है.

गोड्डा कॉलेज में गणित के प्रोफेसर रहे अजय पाठक के पुत्र सॉफ्टवेयर इंजीनियर आशुतोष पाठक की बिहार के भागलपुर जिले के बिहपुर में पुलिस पिटाई से मौत हो गई. घटना से लोग मर्माहत है. वहीं लोग पुलिस के अमानवीय कृत्य को लेकर गुस्से में हैं. वहीं इस पूरे मामले पर गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे और महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने भागलपुर पुलिस के अमानवीय कृत्य की निंदा करते हुए दोषी पुलिस अधिकारी और कर्मी के ऊपर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.


कहासुनी पर पहले बैरियर पर पीटा फिर थाने में
मालूम हो कि नवरात्र के नवमी को आशुतोष पाठक अपने ससुराल बिहपुर थाना के मरपा गांव स्थित दुर्गा मंदिर में दर्शन करने के लिए अपनी पत्नी और डेढ़ साल की बेटी के साथ गया था. इसी दौरान बैरियर पर पुलिस से कुछ कहासुनी हो गई. आरोप है कि. इस पर मौके पर तैनात थानेदार ने अपने तीन चार पुलिस के जवानों के साथ वहीं पत्नी बच्चे के सामने ही उसकी पिटाई कर दी. उसके बाद आशुतोष पाठक को थाने ले गई और फिर उसकी पिटाई की. जहां उसकी मौत हो गई. हालांकि पुलिस की तरफ से अस्पताल ले जाने की औपचारिकता पूरी की गई. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. इधर इस पूरी घटना के बाद बिहपुर में परिजनों ने विरोध जताया. इसके बाद आरोपी थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें-गुमलाः बाघमुंडा जलप्रपात में डूबी मासूम का नहीं मिला सुराग, NDRF की टीम वापस लौटी


पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई का भरोसा
इस पूरी घटना से गोड्डा के लोग काफी दुखी हैं. क्योंकि आशुतोष भागलपुर जिला के अनादिपुर गांव का निवासी था. लेकिन गोड्डा जिला के सैदापुर गांव में ननिहाल होने के कारण वह यहीं रहता था. गोड्डा शजर के शिवपुर मोहल्ले में आशुतोष पाठक के पिता और नाना-नानी रहते थे. वहीं आशुतोष के पिता अजय पाठक गोड्डा कॉलेज मे गणित के प्राध्यापक थे. जिनका निधन दो साल पूर्व हुआ है. आशुतोष खुद एक अच्छा क्रिकेट का खिलाड़ी भी रहा है. उसने गोड्डा जिले को रिप्रेजेंट किया है. इस पूरे मामले पर महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने कहा है कि ये बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कैसा सुशासन है. वहां जंगलराज है. वहीं कहा कि दोषी पुलिसकर्मी को सजा दिलाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे. वहीं गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने आशुतोष पाठक के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें न्याय दिलाने और दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कड़ी कर्रवाई का भरोसा दिलाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.