गोड्डा: जिले में श्रम और नियोजन विभाग की ओर से रोजगार मेले का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में बेरोजगार युवाओं ने शिरकत की. इस दौरान सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि सिर्फ बीए और एमए से नौकरी नहीं मिलेगी. अपने आप में कौशल विकसित करना होगा.
गोड्डा के ब्लॉक मैदान में रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इस दौरान सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के प्रयासों से कौशल विकसित कर लोगों को रोजगार दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सिर्फ परंपरागत और पुश्तैनी रोजगार करने से नहीं होगा उन्हें प्रशिक्षण लेकर कुशल बनना होगा. जिससे वे आगे अपने घर से बाहर देश के अन्य हिस्सों में भी काम कर पाएंगे.
ये भी पढे़ं- धनबाद में मां-बेटे का रिश्ता हुआ शर्मशार, नाबालिक बेटे की हत्या
उन्होंने कहा कि सिर्फ एमए बीए करने से काम नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि गोड्डा जिले में जितने भी विकास अथवा तकनीकी संस्थान खुले हैं वे उनके प्रयासों और केंद्र के पैसे से हुआ है. उन्होंने जिले में खुलने वाले संस्थानों की लंबी सूची भी गिनाई इनके साथ ही उन्होंने जिले की आईटीआई संस्थानों को दुरुस्त कर उनसे निकलने वाले नई प्रतिभा भी सामने लाने की बात कही है.