गोड्डा: जिले के मेहरमा प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत ग्रामीण विकास विभाग झारखंड ने रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया. जिसका उद्घाटन जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुशील कुमार दास, स्किल डेवलपमेंट ऑफिसर संतोष कुमार, बीडीओ सुरेंद्र उरांव, अंचलाधिकारी खगेन महतो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इसके पूर्व सभी अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया.
इस मौके पर जेएसएलपीएस के कार्यक्रम प्रबंधक सुशील कुमार ने कहा कि रोजगार मेले का मुख्य उद्देश्य युवक और युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराना है. इसके लिए स्टॉल पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराएं. इसके बाद कंपनी आपको वर्क के लिए प्रशिक्षण देगी. प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद जॉब उपलब्ध कराया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार युवक और युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रयास कर रही है.
12 सौ युवक और युवतियों ने कराया रजिस्ट्रेशन
रोजगार मेला में भारतीय जीवन बीमा निगम, एसबीआई लाइफ, कौशल विकास योजना समेत करीब एक दर्जन स्टॉल लगाए गए थे. जहां शिक्षित बेरोजगार युवक और युवतियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया. स्टॉल में करीब बारह सौ युवक और युवतियों ने रजिस्ट्रेशन कराया.
ये भी देखें- बंधु तिर्की और प्रदीप यादव का दावा, JVM के दो तिहाई विधायकों की सहमति पर हुआ है कांग्रेस में विलय
मेला में पहुंचे युवक और युवतियों ने कहा कि जिस उम्मीद के साथ वो यहां पहुंचे थे कि सरकार शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए अच्छा करेगी. जाने-माने कंपनी में काम करने का मौका मिलेगा, लेकिन इस मेले में जो भी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी रजिस्ट्रेशन कर रही है वह काफी दूरदराज की है, जबकि स्थानीय कंपनी अडाणी और ईसीएल का कोई स्टॉल नहीं है. मेले में दूरदराज से काफी संख्या में शिक्षित बेरोजगार युवक और युवतियां पहुंचे थे. युवक और युवतियां अपनी सुविधा के अनुसार स्टॉल पर पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन कराते देखे गए.