गोड्डा: जिले के पोड़ैयाहाट प्रखंड अंतर्गत बांझी संथाली टोला के एक मजदूर की मौत केरल में हो गयी जो वहां पिछले एक साल से काम कर रहा था. इधर परिजनों ने स्थानीय विधायक प्रदीप यादव के आवास पर जाकर शव के गोड्डा वापसी के लिए गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ें-पीएलएफआई कमांडरों की मुठभेड़ में मौत की होगी सीआईडी जांच, सुरक्षाबल को दिया जाएगा इनाम
जानकारी के मुताबिक मनोज मुर्मू नामक मजदूर केरल में एक बगान में काम करता था, जहां उसकी अचानक मौत हो गयी. अब परिजन चाहते हैं कि मृत मजदूर का शव गोड्डा वापस आए साथ ही उन्हें सरकारी स्तर पर थोड़ी आर्थिक मदद मिल जाती तो उन्हें राहत होती.
विधायक प्रदीप यादव ने गोड्डा जिला श्रम विभाग के पदाधिकारी को इस बात की सूचना दी और शव वापसी की प्रक्रिया सुनिश्चित करने की बात कही. दरअसल, एक सप्ताह पूर्व भी पोड़ैयाहाट के दो मजदूर की हत्या केरल में कर दी गयी थी, जिसका शव विधायक प्रदीप यादव के प्रयास से गोड्डा वापस मंगवाया गया था.