गोड्डा: जिले के बोहरा में क्रिकेट मैच टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन मंत्री बादल पत्रलेख ने किया. यह मैच मंत्री बादल पत्रलेख एकादश और पूर्व मंत्री प्रदीप यादव एकादश के बीच हुआ. इस दौरान दोनों ही राजनीति के मंझे हुए खिलाड़ियों ने बल्ले से खूब दम दिखाएं. हालांकि, प्रदीप यादव की टीम को होम ग्राउंड का फायदा मिला और जीत दर्ज की.
खूब लगे चौके-छक्के
झारखंड सरकार के मंत्री बादल पत्रलेख गोड्डा पहुंचे, जहां उन्होंने पूर्व मंत्री और विधायक प्रदीप यादव के गांव बोहरा में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. यह मैच बादल पत्रलेख एकादश और पूर्व मंत्री प्रदीप यादव एकादश के बीच खेला गया. इस दौरान शुरुआत में दोनों ही टीम के कप्तानों ने अभ्यास के दौरान छक्के-चौके लगाए. इस मैच में होम ग्राउंड का फायदा पूर्व मंत्री एकादश के कप्तान प्रदीप यादव को मिला.
ये भी पढ़ें-खत्म होने की कगार पर 'हिम तेंदुआ', जानें क्यों मंडरा रहा खतरा
उन्होंने निर्धारित 20 ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए 164 रन बनाए, जबकि जवाबी पारी खेलते हुए मंत्री बादल पत्रलेख की पूरी टीम 139 रन पर ही सिमट गई. ये दोस्ताना मैच काफी रोचक रहा, जिसमें बादल पत्रलेख की टीम को 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा. बता दें कि प्रदीप यादव के गांव में ये मैच हर साल होता है और इस प्रतियोगिता में खुद प्रदीप यादव बतौर खिलाड़ी अपनी टीम के साथ खेलते हैं.