ETV Bharat / state

CAA के विरोध में माकपा कार्यकर्ताओं ने दिया धरना, स्थानीय विधायक पर भी साधा निशाना - सीएए के विरोध में धरना

गोड्डा में गणतंत्र दिवस के दिन मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सीएए के विरोध में धरना दिया. इतना ही नहीं इस कानून के विरोध में स्थानीय विधायक से भी आवाज बुलंद करने की मांग की.

caa, सीएए
विरोध करते माकपा कार्यकर्ता
author img

By

Published : Jan 26, 2020, 1:25 PM IST

गोड्डा: पूरा भारत गणतंत्र दिवस मना रहा है, हर तरफ जश्न का माहौल है. लेकिन गोड्डा के मेहरमा में मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी के नेता ने पहले सिदो-कान्हो चौक पर तिरंगा फहराया, उसके बाद पार्टी के झंडे के साध धरना पर बैठ गए.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- शहीद सिदो-कान्हू के बलिदान को आज भी याद करते हैं लोग, 'हूल क्रांति' के महानायक थे दोनों भाई

माकपा नेता अशोक कुमार साह ने कहा कि पूरे भारतवर्ष में धर्म के नाम पर भेदभाव करनेवाला कानून सीएए के आने से आपसी वैमनस्यता बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के इस समाज विरोधी नीति का झारखंड सरकार को भी विरोध करना चाहिए. उन्होंने स्थानीय विधायक दीपिका पांडेय सिंह को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्हें भी इन बातों को सही मंच पर रखने की जरूरत है. उन्हें मंत्री बनने की जुगत छोड़कर इन सब चीजों पर भी ध्यान देने की जरूरत है.

गोड्डा: पूरा भारत गणतंत्र दिवस मना रहा है, हर तरफ जश्न का माहौल है. लेकिन गोड्डा के मेहरमा में मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी के नेता ने पहले सिदो-कान्हो चौक पर तिरंगा फहराया, उसके बाद पार्टी के झंडे के साध धरना पर बैठ गए.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- शहीद सिदो-कान्हू के बलिदान को आज भी याद करते हैं लोग, 'हूल क्रांति' के महानायक थे दोनों भाई

माकपा नेता अशोक कुमार साह ने कहा कि पूरे भारतवर्ष में धर्म के नाम पर भेदभाव करनेवाला कानून सीएए के आने से आपसी वैमनस्यता बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के इस समाज विरोधी नीति का झारखंड सरकार को भी विरोध करना चाहिए. उन्होंने स्थानीय विधायक दीपिका पांडेय सिंह को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्हें भी इन बातों को सही मंच पर रखने की जरूरत है. उन्हें मंत्री बनने की जुगत छोड़कर इन सब चीजों पर भी ध्यान देने की जरूरत है.

Intro:पहले तिरंगा फहराया फिर सिद्धो कान्हो की प्रतिमा के समक्ष के caa व किसान की समस्या को लेकर बैठे धरने पर।Body:पुरा भारत गणतंत्र दिवस मन रहा है।हर तरफ जश्न का माहौल है।लेकिन गोड्डा के मेहरमा में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता ने पहले सिद्धो कान्हो चौक पर पहले गणतंत्र दिवासप तिरंगा फहराया और कम्युनिस्ट पार्टी(मा) के झंडे संग बैठ गए।
माकपा नेता प्रदेश समिति सदस्य अशोक कुमार साह ने कहा कि पूरे भारतवर्ष में धर्म के नाम पर भेद भाव करने वाला कानून caa के आने से आपसी बैमानस्यता बढ़ेगी ।उन्होंने कहा केंद्र के इस समज बिरोधी नीति का बिरोध झारखंड में भी हेमंत सोरेन को करते हुए ये कहना चाहिए कि वे इसे झारखंड में लागू नही होंने देंगे।उन्होंने स्थानीय महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्हें सही मंच पर इसे रखे जाने की बात कही।वही की महीन दिन बीत जाने के बाद भी मंत्रिमंडल का बिस्तार नही हुआ है।वही लोकल विधायक भी सिर्फ मंत्री बनने को जुगत में है
ऐसे में उन्हें मजबूर होकर गणतंत्र दिवस के दिन भी बैठना पड़ रहा है।झारखंड की सरकार सिर्फ कांग्रेस को दरबारी में लगी है जबकि मेहरमा जैसे जगह में एक भी धान क्रय केंद्र नही बन पाया जो दुर्भाग्यपूर्ण।
Bt-अशोक सह-माकपा,नेताConclusion:न
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.