गोड्डा: जिले में कोरोना से पहली मौत हुई है. सिविल सर्जन ने कोरोना संक्रमित मरीज के मौत की पुष्टि की है. मृतक महगामा का पंचायत सेवक है, वह एक सप्ताह से बीमार था.
गोड्डा में पहली मौत
बता दें कि शनिवार देर शाम एक व्यक्ति को सदर अस्पताल लाया गया. मृतक महगामा में पंचायत सेवक है. पिछले एक सप्ताह से बीमार चल रहा था. मरीज की कोरोना से मौत की पुष्टि सिविल सर्जन डॉ शिव प्रसाद मिश्रा ने की है. जिले में 14 एक्टिव कोरोना पॉजिटिव केस हैं. वहीं, 8 लोग ठीक होकर वापस लौट चुके हैं. कोरोना संक्रमित मरीज की मौत से जिले में हड़कंप मच गया है. कोरोना से मौत का जिले में पहला मरीज है.
झारखंड में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 3,663
झारखंड में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. शनिवार को भी 145 नए संक्रमित की पहचान हुई. हालांकि 32 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. राज्य में रविवार को 32 मरीज ठीक होकर विभिन्न कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं अब तक 2,256 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है. फिलहाल झारखंड में सिर्फ 1,383 एक्टिव कोरोना केस हैं. झारखंड में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 3,663 है.
ये भी पढ़ें- अनलॉक में ज्यादा सख्ती के आदेश, बिना मास्क पकड़े जाने पर अब FIR
अब तक कुल 1,76,858 लोगों की कोरोना जांच कराई गई
शनिवार को 4,826 लोगों की स्वैब सैंपल की जांच की गई, जिसमें से 4,681 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. झारखंड में अब तक कुल 1,76,858 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. वहीं राज्य में अभी 30,110 लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया, तो 2,74,038 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने की हिदायत दी गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 61.58% है. वहीं राज्य में मृत्यु दर 0.65% हो गई है.