गिरिडीहः लगातार कार्रवाई के बाद जिले में कोयला का अवैध खनन किया जा रहा है. मौका मिलते ही माफिया खंता ( अवैध कोयला खदान ) खोल देते हैं और कोयला निकाल कर उसे बाइक - बैलगाड़ी से खपाने में जुट जाते हैं. इसी तरह की करतूत माफियाओं द्वारा मुफस्सिल थाना इलाके के 16 नंबर, खंडीहा, बुढियाडीह, मुर्गियाटेंगरी जैसे इलाके की जा रही थी. यहां तो तालाब के बीच में ही खदान खोल दिया गया था(Coal smugglers dug illegal mines in pond ).
ये भी पढ़ेंः नकली शराब के लिए गिरिडीह से बिहार जा रहा स्प्रिट बरामद, एक गिरफ्तार
इस सूचना के बाद सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, परियोजना पदाधिकारी एसके सिंह व मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय कुमार राम की अगुवाई में कार्रवाई हुई है. इस इलाके में संचालित अवैध खदानों को भरा गया है. एसडीपीओ ने बताया कि सूचना मिली थी इस इलाके में इलीगल माइनिंग हो रही है. सूचना पर छापेमारी की गई तो मामला सही निकला. बताया कि तस्कर तो भाग निकले लेकिन खदानों को भरा गया. यह भी बताया कि एक सूखे तालाब में भी खंता खोला गया था. इस मामले में भी खंता संचालक की पहचान करवाई जा रही है. मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय राम ने बताया कि तस्करों के खिलाफ लगातार प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.
गौरतलब है कि चार दिनों पूर्व करहरबारी इलाके में भी छापेमारी हुई थी. यहां भारी मात्रा में कोयला बरामद किया गया था. इस मामले में 8-10 लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई. इधर गिरिडीह-बोकारो-हजारीबाग के सीमावर्ती इलाके में भी कोयला तस्कर सक्रिय हो गए हैं. तस्कर बाइक के अलावा चार पहिया वाहनों से कोयला को खपाने की फिराक में हैं. इसकी भनक गिरिडीह की पुलिस को लगी है और जांच शुरू कर दी गई है.