ETV Bharat / state

जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर 22 सितंबर को गोड्डा पहुंचेंगे रघुवर दास, आम जन को करेंगे संबोधित - रघुवर दास के 65 पार के मिशन

जन आशीर्वाद यात्रा के तहत मुख्यमंत्री रघुवर दास गोड्डा दौरे पर 22 सितंबर को पहुंचेंगे. यहां वे जिले के 3 विधानसभा महगामा, गोड्डा के साथ पोड़ैयाहाट में आम जन से मुलाकात करेंगे. वहीं, गोड्डा जिले में पोड़ैयाहाट सीट बीजेपी के लिए चुनौती है.

गोड्डा में रघुवर दास के कार्यक्रम का पोस्टर
author img

By

Published : Sep 21, 2019, 11:09 PM IST

गोड्डाः झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास संथाल-परगना के जन आशीर्वाद यात्रा पर हैं. इसे चुनाव से पहले का अभ्यास समझा जा रहा है. गौरतलब है कि इस यात्रा की शुरुआत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जामताड़ा से की थी, जो साहिबगंज होते हुए 22 सितंबर को गोड्डा जिले के बोआरीजोर में प्रवेश करेगी. जहां जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों महागामा, गोड्डा के साथ पोड़ैयाहाट में जनता से मुलाकात करेंगे.

देखें पूरी खबर

इस यात्रा के क्रम में रघुवर दास महगामा विधानसभा अंतर्गत गौरीचक में जनसभा करेंगे. यहां वे आम जन को पिछले 5 सालों में किए गए जनकल्याणकारी कामों से अवगत कराएंगे. यहां जनता का आशीर्वाद लेते हुए, गोड्डा विधानसभा के पथरगामा और गोड्डा में जनसभा करेंगे. इसके बाद 23 सितंबर को पोड़ैयाहाट में आमसभा को संबोधित करेंगे. गौरतलब है कि पोड़ैयाहाट, गोड्डा में बीजेपी के लिए सबसे बड़ी चुनौती वाला क्षेत्र है. यही एक ऐसा विधानसभा क्षेत्र है, जहां बीजेपी काबिज नहीं है.

ये भी पढ़ें- 65 प्लस टारगेट पूरा करने को लेकर जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को दिया मूल मंत्र, हेलीकॉप्टर में आई खराबी से जमशेदपुर सम्मेलन रद्द

पूरे कार्यक्रम की तैयारी को लेकर भाजपा नेता अशोक शर्मा ने कहा सीएम रघुवर का पोड़ैयाहाट में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता स्वागत करेंगे. यहां की जनता रघुवर दास के 65 पार के मिशन को पूरा करने का मन बना चुकी है. जिसमें पोड़ैयाहाट की सीट भी होगी.

गोड्डाः झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास संथाल-परगना के जन आशीर्वाद यात्रा पर हैं. इसे चुनाव से पहले का अभ्यास समझा जा रहा है. गौरतलब है कि इस यात्रा की शुरुआत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जामताड़ा से की थी, जो साहिबगंज होते हुए 22 सितंबर को गोड्डा जिले के बोआरीजोर में प्रवेश करेगी. जहां जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों महागामा, गोड्डा के साथ पोड़ैयाहाट में जनता से मुलाकात करेंगे.

देखें पूरी खबर

इस यात्रा के क्रम में रघुवर दास महगामा विधानसभा अंतर्गत गौरीचक में जनसभा करेंगे. यहां वे आम जन को पिछले 5 सालों में किए गए जनकल्याणकारी कामों से अवगत कराएंगे. यहां जनता का आशीर्वाद लेते हुए, गोड्डा विधानसभा के पथरगामा और गोड्डा में जनसभा करेंगे. इसके बाद 23 सितंबर को पोड़ैयाहाट में आमसभा को संबोधित करेंगे. गौरतलब है कि पोड़ैयाहाट, गोड्डा में बीजेपी के लिए सबसे बड़ी चुनौती वाला क्षेत्र है. यही एक ऐसा विधानसभा क्षेत्र है, जहां बीजेपी काबिज नहीं है.

ये भी पढ़ें- 65 प्लस टारगेट पूरा करने को लेकर जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को दिया मूल मंत्र, हेलीकॉप्टर में आई खराबी से जमशेदपुर सम्मेलन रद्द

पूरे कार्यक्रम की तैयारी को लेकर भाजपा नेता अशोक शर्मा ने कहा सीएम रघुवर का पोड़ैयाहाट में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता स्वागत करेंगे. यहां की जनता रघुवर दास के 65 पार के मिशन को पूरा करने का मन बना चुकी है. जिसमें पोड़ैयाहाट की सीट भी होगी.

Intro:जान आशीर्वाद यात्रा के तहत मुख्यमंत्री रघुबर दास गोड्डा दौरे पर 22 सितंबर को पहुचेंगे जहां वे जिले तीन विधान सभा महगामा,गोड्डा के साथ पोड़ैयाहाट में आम जन से मुलाकात करेंगे


Body:झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास संथाल परगना के जन आशीर्वाद यात्रा पर है।इस चुनाव पूर्व अभ्यास समझ जा रहा है।गौरतलब हो कि इस यात्रा की शुरुआत पार्टी के राधट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा जामताड़ा से किया गया था जो साहबगंज होते 22 सितंबर को गोड्डा जिले के बोआरीजोर में प्रवेश करेगी। इस क्रम में रघुबर दास महगामा विधान सभा अंतर्गत गौरीचक के अलावा हगांमा में जन सभा करे गए जहाँ वे आम जन से पांच साल के कार्यो के आधार पर जनता काज़हीरवाद लेंवे इडके उपरांत गोड्डा विधान सभा से।के पथरगामा और गोड्डा में जन सभा कर आम लोगो से आर्शीवाद ग्रान करने के बाद 23 सितंबर को पोड़ैयाहाट में आम जन से मुलाकात करेंगे। गौरतलब हो पोड़ैयाहाट गोड्डा में भाजपा के सबसे चुनोती वाला क्षेत्र है।यही एक विधान सभा है जहां भाजपा काबिज नही है।इसकी तैयारी को लेकर। हजप नेता अशोक शर्मा ने कहा मि सीएम रघुबर का पोड़ैयाहाट में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता स्वागत करेंगे।और यहाँ की जनता रघुबर दास के 65 पर के मिशन को पूरा करने कामन बना चुकी ।जिसमे पोड़ैयाहाट की सीट भी होगी। bt-अशोक शर्मा-भाजपा नेता


Conclusion:na
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.