गोड्डाः झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास संथाल-परगना के जन आशीर्वाद यात्रा पर हैं. इसे चुनाव से पहले का अभ्यास समझा जा रहा है. गौरतलब है कि इस यात्रा की शुरुआत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जामताड़ा से की थी, जो साहिबगंज होते हुए 22 सितंबर को गोड्डा जिले के बोआरीजोर में प्रवेश करेगी. जहां जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों महागामा, गोड्डा के साथ पोड़ैयाहाट में जनता से मुलाकात करेंगे.
इस यात्रा के क्रम में रघुवर दास महगामा विधानसभा अंतर्गत गौरीचक में जनसभा करेंगे. यहां वे आम जन को पिछले 5 सालों में किए गए जनकल्याणकारी कामों से अवगत कराएंगे. यहां जनता का आशीर्वाद लेते हुए, गोड्डा विधानसभा के पथरगामा और गोड्डा में जनसभा करेंगे. इसके बाद 23 सितंबर को पोड़ैयाहाट में आमसभा को संबोधित करेंगे. गौरतलब है कि पोड़ैयाहाट, गोड्डा में बीजेपी के लिए सबसे बड़ी चुनौती वाला क्षेत्र है. यही एक ऐसा विधानसभा क्षेत्र है, जहां बीजेपी काबिज नहीं है.
पूरे कार्यक्रम की तैयारी को लेकर भाजपा नेता अशोक शर्मा ने कहा सीएम रघुवर का पोड़ैयाहाट में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता स्वागत करेंगे. यहां की जनता रघुवर दास के 65 पार के मिशन को पूरा करने का मन बना चुकी है. जिसमें पोड़ैयाहाट की सीट भी होगी.