गोड्डा: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार को गोड्डा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विधायक प्रदीप यादव के पैतृक गांव बोहरा में नव निर्मित काली मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने पूजा अर्चना भी की.
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार को गोड्डा पहुंचे जहां उन्होंने बोहरा में नव निर्मित मां काली के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान राज्य के मंत्री आलमगीर आलम भी मौजूद रहे. नव निर्मित मंदिर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पूजा अर्चना की. यहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मंदिर-मस्जिद या गुरुद्वारा में उन्हीं को सुनी जाती है जो सच्चे मन और श्रद्धा से पूजा अर्चना करते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह पोड़ैयाहाट प्रखंड स्थित बहोरा में नवनिर्मित मंदिर के उदघाटन और प्रतिमा प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में इतनी बड़ी तादाद में आप शामिल हुए, उसी तरह लोगों के प्रति संवेदनशीलता बनाए रखें और समाज को एकजुट रखने में अपना अहम योगदान दें.
ये भी पढ़ें: कोरोना को ना उकसाएं, पर्व त्यौहार सावधानी से मनाएं, सीएम हेमंत की राज्य वासियों से अपील
इस मौके पोड़ैयाहाट के विधायक प्रदीप यादव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और मंत्री आलमगीर आलम को सम्मानित किया गया. भव्य नव निर्मित काली मंदिर के शुभारंभ के मौके पर बड़ी संख्या में जिले भर से लोग पहुचे. मंदिर की बनावट और खूबसूरती देखते ही बन रही थी. बोहरा में हर वर्ष काली पूजा बड़े ही धूमधाम से मनाई जाती रही है. इस अवसर पर सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, विधायक प्रदीप कुमार यादव और पूर्व विधायक राजेश रंजन समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे.