ETV Bharat / state

गोड्डा में जबरन धर्म परिवर्तन कराने का मामला, फादर समेत दो गिरफ्तार - SP Shailendra Varnwal

गोड्डा के देवडांड़ थाना क्षेत्र के राजदाहा चर्च के फादर समेत चार लोगों को प्रलोभन और दबाव देकर धर्म परिवर्तन कराने के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. इनके विरुद्ध फ्रीडम ऑफ रिलीजन एक्ट के तहत करवाई की गई है.

एसपी शैलेन्द्र वर्णवाल
author img

By

Published : Sep 8, 2019, 3:00 PM IST

गोड्डा: देवडांड़ थाना क्षेत्र के राजदाहा चर्च के फादर पर जबरन धर्म परिवर्तन का आरोप लगा है. जिसके बाद मामले में पुलिस ने फादर और उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में एसपी शैलेंद्र वर्णवाल को सूचना मिली थी कि राजदाहा चर्च के फादर बिनोज वीजे और उनके साथ कुछ लोग ग्रामीणों पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहे हैं. इसके लिए प्रलोभन का सहारा भी लिया जा रहा है. जिसके बाद जमीन हड़पने की भी साजिश हो रही है.

देखें पूरी खबर

ये भी देखें- FJCCI का 55वां इलेक्शन, मारवाड़ी भवन में 6 बजे तक होगी वोटिंग
इस बात की खबर जब प्रशासन को मिली, तब देवडांड़ थाना प्रभारी के नेतृत्व में मामले की जांच कराई गई. जिसमें ग्रामीणों के लगाए गए सभी आरोपों की पुष्टि हुई. जिसके बाद फादर बिनोज, मुन्ना हासदा, पारा शिक्षक चार्ल्स हांसदा और रामेश्वर ठाकुर ग्राम प्रधान के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं इस मामले में फादर बिनोज और मुन्ना हासदा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इनके विरुद्ध फ्रीडम ऑफ रिलीजन एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.

गोड्डा: देवडांड़ थाना क्षेत्र के राजदाहा चर्च के फादर पर जबरन धर्म परिवर्तन का आरोप लगा है. जिसके बाद मामले में पुलिस ने फादर और उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में एसपी शैलेंद्र वर्णवाल को सूचना मिली थी कि राजदाहा चर्च के फादर बिनोज वीजे और उनके साथ कुछ लोग ग्रामीणों पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहे हैं. इसके लिए प्रलोभन का सहारा भी लिया जा रहा है. जिसके बाद जमीन हड़पने की भी साजिश हो रही है.

देखें पूरी खबर

ये भी देखें- FJCCI का 55वां इलेक्शन, मारवाड़ी भवन में 6 बजे तक होगी वोटिंग
इस बात की खबर जब प्रशासन को मिली, तब देवडांड़ थाना प्रभारी के नेतृत्व में मामले की जांच कराई गई. जिसमें ग्रामीणों के लगाए गए सभी आरोपों की पुष्टि हुई. जिसके बाद फादर बिनोज, मुन्ना हासदा, पारा शिक्षक चार्ल्स हांसदा और रामेश्वर ठाकुर ग्राम प्रधान के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं इस मामले में फादर बिनोज और मुन्ना हासदा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इनके विरुद्ध फ्रीडम ऑफ रिलीजन एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.

Intro:गोड्डा के देवडाड थाना क्षेत्र के राजदाह चर्च के फ़ादर समेत दो लोगो को प्रल9बहन व दवाब देकर धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।इन पर जामों हड़पने की साजिश का आरोप भी लगा है।Body:गोड्डा ले देवडाड थाना क्षेत्र राजदाहा चर्च के फादर के द्वारा ग्रामीणों को प्रोलोभन व दवाब देकर धर्म परिवर्तन करने के मामले दो लोगो गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में एसपी शीलेन्द्र वर्णवाल को सूचना मिली थी राजदाहा चर्च के फादर बिनोज वीजे व उनके साथ कुछ लोग ग्रामीणों पर दवाब बना रहे है धर्म परिवर्तन का इसके लिए प्रलोभन और दवाब का सहारा भी लिया जा रहा है।वही जमीन हड़पने की भी साजिश हो रही है।इस बावत देवडाड थाना प्रभारी के नेतृत्व में मामले की जांच कराई गई।जिसमें ग्रामीमो द्वारा लगाए आरोप किनपुष्टि हुई।इसके उपरांत थेन चार लोग फादर बिनोज,मुन्ना हासदा,चार्ल्स हासदा,पारा शिक्षक व रामेश्वर ठाकुर ग्राम प्रधान के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज़ की गयीं।
वही इस मामलर में फथर बिनोज वे मुन्ना हासदा को गिरफ्तार कर जेल भेज गया।इनके बिरुद्ध फ्रीडम ऑफ रिलीजन एक्ट के तहत करवाई की गई।Conclusion:Na
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.