गोड्डा: जिला के गांधी मैदान में शिक्षक प्रशिक्षित अभ्यर्थी शिक्षक संघ ने प्रदर्शन किया. जिसमें सरकार से मांग की गई कि नई शिक्षक बहाली से पूर्व टेट परीक्षा ली जाए. नई सरकार बनते ही बेरोजगार युवाओं में उम्मीद जगी है.
ऐसे में सरकार ने घोषणा कर रखी है कि जल्द ही शिक्षक बहाली निकाली जाएगी. वहीं, झारखंड में पिछली टेट परीक्षा 2013 और 2016 में हुई थी, जिसमें लगभग 50 हजार अभ्यर्थी उत्तीर्ण होकर नौकरी का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, पिछले चार सालों में और भी नए अभ्यर्थी शिक्षक प्रशिक्षित हुए हैं.
ये भी देखें- बाबूलाल मरांडी हुए एक्सपोज, बॉरो प्लेयर के सहारे सदन में है बीजेपी: सत्ता पक्ष
ऐसे में नए उत्तीर्ण अभ्यर्थी की मांग है कि उन्हें भी शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में शामिल होने का मौका मिले. इसके लिए नई नियुक्ति से पूर्व टेट की परीक्षा ली जाए, जिससे उन्हें नई नियुक्ति में अवसर मिल सके. इधर, शिक्षक प्रशिक्षित अभ्यर्थियों ने इसे लेकर पोड़ैयाहाट के विधायक और हाल ही कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व शिक्षा मंत्री प्रदीप यादव को अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौपा.