गोड्डा: जिले के पोड़ैयाहाट प्रखंड के डांडे घनश्यामपुर में करोड़ों की लागत से बन रहे नहर की जमीन हल्की बारिश में ही धंस गई. इस नहर के पहली कड़ी का निर्माण महज दो महीने पहले हुआ था. बिहार के बांका के चानन नदी का पानी झारखंड के खेतों तक पहुंचाने के लिए 9 करोड़ से ज्यादा की लागत से ये नहर बनाई जा रही है, जिसे बिहार के सीमा से लगभग 3 किमी दूर त्रिवेणी वियर से मिलाना है.
पुल का निर्माण हो जाने से झारखंड के बड़े इलाके के खेतों को पानी मिल सकेगा. इस योजना का श्रेय स्थानीय सांसद निशिकांत दुबे और पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव दोनों को जाता है. दोनो ने ही इस योजना का संयुक्त रूप से अक्टूबर महीने में शिलान्यास किया था. पुल का निर्माण कार्य काफी तेजी से चल रहा है, पहली कड़ी बन कर तैयार भी हो चुकी है, लेकिन अभी दो महीने भी नहीं हुए कि मामूली बारिश में नहर के बीच की सतह धंस गई.
इसे भी पढ़ें:- तमाड़ के परासी गांव में धारा 144 लागू , पत्थलगड़ी समर्थकों का होना था जुटान
ग्रामीणों का कहना है कि पहले से ही गुणवत्ता को लेकर विरोध किया जा रहा है, लेकिन ठेकेदारों ने नहीं सुना. ग्रामीणों ने इस मामले में जांच की मांग की है. वहीं पूरे मामले पर साइट इंजीनयर कुछ भी कहने से बचते रहे.