गोड्डाः जिले के देवडांड थाना क्षेत्र के लिट्टी गांव में कुछ लड़कों ने दो लड़कों को पीट-पीटकर जख्मी कर दिया. जिसमें से एक नाबालिग लड़के की इलाज कर दौरान कोलकाता में मौत हो गई(Boy injured by beating died during treatment). मृतक का नाम अभिषेक है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
ये भी पढ़ेंः आईआरबी जवान मौत मामला: बोकारो सेक्टर 12 में दर्ज हुआ यूडी केस, उठ रहे कई सवाल
जानकारी के मुताबिक अभिषेक और उसका दोस्त एक खेत की देखभाल करता था. इसी दौरान कुछ युवक वहां पहुंचे और पैसा मांगने लगे. नहीं देने उनकी पिटाई कर दी. जिसमें अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसको गंभीर हालत में सदर अस्पताल मे कराया गया, फिर वहां से देवघर रेफर किया गया और इसके बाद गभीर हालत में वहां से कोलकाता रेफर कर दिया गया. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. एक अन्य युवक ने बताया कि उनसे मारपीट करने वाले युवक रंगदारी मांग रहे थे, नहीं देने पर उसके साथ मारपीट की गई, जिसमें उसके मित्र की मौत हो गयी.
वहीं दूसरी ओर पुलिस के अनुसार एसडीपीओ आनंद मोहन सिंह ने कहा कि मारपीट करने वाले लड़के का कुछ बकाया खेत मालिक के पास था. उसी बकाये की मांग वो कर रहे थे और खेत की देखभाल कर रहे युवक को उसका बकाया देने अथवा खेत से भाग जाने की बात कह रहे थे, इसी दौरान हुई कहासुनी के बाद तकरीबन 10 युवकों ने दोनों को पिटाई कर दी. जिसमे अभिषेक घायल हो गया.
इस पूरे घटना को लेकर पीड़ित विभीषण मंडल ने मामला दर्ज कराया है. जिसमें संदीप हांसदा, रंजीत हांसदा समेत 8 लोगों को नामजद अभियुक्त जबकि 4 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, मृतक अभिषेक निहायत ही गरीब घर का लड़का थे,उसके पिता साइकिल से कोयला ढोकर कर किसी तरह जीविका चलाते थे, लेकिन दो साल पूर्व उसकी संदेहास्पद मौत हो गयी थी।. वही अभिषेक थोड़ा बहुत कमा कर घरवालों की मदद करता था. वो अपनी माँ का इकलौता सहारा था. अब वो आखिरी सहारा भीड़ के द्वारा छीन लिया गया है.