गोड्डा: बोरियो के झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम ने फिर से बागी तेवर दिखाते हुए अपनी ही सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बोरियो विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का विवेक गड़बड़ा गया है. उन्होंने कहा कि मेरे साथ राजमहल सांसद विजय हांसदा और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने छलावा किया है. दरअसल, गोड्डा के महगामा में 300 बेड के अस्पताल निर्माण को लेकर विधायक विरोध जता रहे हैं. उन्होंने अपनी ही पार्टी के मुखिया हेमंत सोरेन और सांसद विजय हांसदा को धोखेबाज कहा है. दरअसल, विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र के बोआरीजोर इलाके में अस्पताल का निर्माण कराने की मांग कर रहे थे. विधायक का कहना है कि मेरी बात नहीं सनी गई, मेरे साथ धोखेबाजी की गई है. उन्होंने कहा कि मामले को लेकर 21 फरवरी को बड़ा आंदोलन करेंगे. विदित हो कि लोबिन हेंब्रम हाल के दिनों में पार्टी के निर्णयों से नाराज चल रहे हैं और अपनी ही पार्टी के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लगातार कई मुद्दों पर घेरते हुए विरोध जता चुके हैं.
ये भी पढे़ं-चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए हेमंत सोरेन, नहीं समझते गरीब का दर्द, जानिए किसने ऐसा कहा
महगामा में 300 बेड के अस्पताल का होना है निर्माणः दरअसल, गोड्डा के महगामा में 300 बेड के अस्पताल निर्माण को लेकर एएमयू हुआ है. जिसके तहत महगामा में ईसीएल के सीएसआर फंड से 300 बेड का अस्पताल बनना है. इसके लिए सारी तकनीकी प्रक्रिया पूर्ण हो गई है. 11 साल से इस अस्पताल की स्वीकृति मिली हुई है. शुरुआत में इसका बजट 250 करोड़ का था, जो अब बढ़ कर 300 करोड़ हो गया है. इसको लेकर खूब राजनीति हुई.
केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से बन रहा है अस्पतालः बता दें कि अस्पताल की स्वीकृति में राज्य और केंद्र की संयुक्त भूमिका है. ऐसे में कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी की भी भागीदारी बनती है.पहले इसका निर्माण देवघर में कराने की बात स्थानीय सांसद निशिकांत दुबे ने कही थी. फिर इसे गोड्डा, दुमका और देवघर जिले की सीमा हंसडीहा में बनाये जाने की बात कही गई. जिसका स्थानीय स्तर पर विरोध हुआ. इसके बाद गोड्डा में ही अस्पताल निर्माण की बात कही गई, लेकिन इसका भी विरोध हुआ और अंतिम में ईसीएल परियोजना क्षेत्र के पास अस्पताल के निर्माण पर अंतिम मुहर लगी. अंततः इसे महगामा में बनाया जाना तय हुआ है.
बोआरीजोर का ललमटिया इलाका बोरियो विधानसभा क्षेत्र में पड़ता हैः भौगोलिक दृष्टि से देखें तो खनन का क्षेत्र बोरियो विधान सभा क्षेत्र बोआरीजोर प्रखंड अंतर्गत ललमटिया में है. जबकि इसके सारे ऑफिशियल वर्क और कार्यालय महगामा में है. जो महगामा विधानसभा अंतर्गत आता है. और तो और खनन क्षेत्र राजमहल लोकसभा के अंदर आता है. कार्यालय क्षेत्र महगामा, गोड्डा लोकसभा के अंतर्गत आता है.
सांसद निशिकांत और सांसद विजय हांसदा जता चुके हैं हर्षः 300 बेड के अस्पताल के महगामा में बनने को लेकर जहां गोड्डा और राजमहल लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे और विजय हांसदा खुश हैं. वहीं महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने इसके लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी को पत्र लिखकर धन्यवाद दिया है. महगामा विधायक दीपिका पांडेय ने कहा कि इससे क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिलेगी.